Rupee Fall by 12 Paise
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। कुछ दिनों तेजी में रहने के बाद फिर रुपया में गिरावट आई है। घरेलू शेयर बाजारों में कमजोर रूख के चलते सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को रुपया शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 27 पैसे टूटकर 78.80 रुपये प्रति डॉलर के भाव पर आ गया। इससे पहले बीते कारोबारी सत्र मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 53 पैसे उछलकर एक माह के उच्च स्तर 78.53 पर बंद हुआ था। यह इसका पिछले 11 महीनों में एक दिन के कारोबार का सबसे उच्च स्तर था।
कारोबार खुलते खिसका रुपया
अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 78.70 के भाव पर खुला। उसके बाद यह 78.80 के स्तर पर खिसक गया। इस तरह पिछले कारोबारी दिवस के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में ही 27 पैसे टूटा है।
डॉलर सूचकांक गिरा
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं को दर्शाने वाला वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत गिरकर 106.16 पर आ गया।
ब्रेंट क्रूड में गिरावट
उधर, ग्लोबल बाजार में आज ब्रेंट क्रूड में गिरावट देखने को मिली है। यह गिरावट मांग की कमी आने की भय से आई है,जिसके चलते क्रूड 101 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है, जबकि अमेरिकी क्रूड 95 डॉलर प्रति बैरल पर है। वहीं, यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.73 फीसदी पर है।
इसको भी पढ़ें:
इसे पढ़ें: बीएसई के प्रमुख पद से आशीष कुमार चौहान कार्यमुक्त, अब एनएसई की संभालेंगे कमान
Connect With Us: Twitter | Facebook |Instagram | Youtube