Rupee Falls Record Level
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर भारतीय मुद्रा रुपया में चल रही गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को फिर रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर तक गिरा है। विदेशी कोषों से लगातार बिकवाली और अन्य दूसरी आर्थिक गातिविधियों की वजह से कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को रुपया शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 11 पैसे की गिरावट के साथ 78.96 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया है। इससे पहले रुपया मंगलवार को भी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 48 पैसे टूटकर 78.85 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ था।
अब तक सबसे निचले स्तर पर है रुपया
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर रुख के साथ 78.86 पर खुला। उसके बाद कमजूर होकर 78.96 पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 11 पैसे की गिरावट दर्शाता है। यह डॉलर के मुकाबले रुपये का अब तक का सबसे निचला स्तर है।
डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत गिरा
इसबीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 104.42 पर था। वहीं, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.88 प्रतिशत गिरकर 116.94 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया है।
Stock Market Live: बाजार में बिकवाली बरकरार, सेंसेक्स 506 अंक टूटा, निफ्टी 15000 पर खुली