Rupee Rises by 9 Paise
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में भारतीय मुद्रा रुपया में लगातार गिरावट के बाद कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को बढ़त आई है। शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 9 पैसे की उछाल लेते हुए 78.23 पर पहुच गया है,जोकि अस्थायी है। इससे पहले बुधवार को रुपया 19 पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर 78.32 पर आकर बंद हुआ था।
78.26 पर खुला रुपया
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 78.26 पर खुला था। उसके बाद तेजी लेते हुए 78.23 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले नौ पैसे की तेजी को दर्शाता है।
डॉलर सूचकांक गिरा
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 104.14 पर था। वहीं, ग्लोबल मार्केट में गुरुवार को ब्रेंट क्रूड वायदा 2.17 प्रतिशत गिरकर 109.32 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आकर ट्रेड कर रहा है।
इसको भी पढ़ें:
Stock Market Gain: बाजार हल्की बढ़त पर, सेंसेक्स 22 अंक और निफ्टी 13 अंक उछाल, एशियाई बाजार भी उछले