Rupee Trade in Limited Range
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार आई बढ़त का असर आज भारतीय मुद्रा रुपया में भी दिखाई पड़ा। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर की तुलना में सीमित दायरे में कारोबार किया। रुपया 79.22 से 79.31 के दायरे में कारोबार किया। इससे पहले बीते कारोबारी सत्र (बुधवार) में रुपया 38 पैसे की तेजी के साथ 79.25 के भाव पर बंद हुआ था।
इस भाव पर खुला रुपया
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था। रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.22 पर खुला, फिर यह गिरकर 79.31 पर आ गया जो पिछले बंद भाव के मुकाबले छह पैसे की गिरावट दर्शाता है।
डॉलर सूचकांक बढ़ा
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.16 प्रतिशत बढ़कर 105.36 पर आ गया।
कच्चे तेल में गिरावट
गुरुवार को भी ब्रेंट क्रूड का भाव 100 डॉलर के नीचे बना रहा। वैश्विक बाजार में कच्चा तेल यानी ब्रेंट क्रूड 97 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड किया। वहीं, अमेरिकी क्रूड 92 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार किया है। यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 1.791 फीसदी पर है।
इसको भी पढ़ें:
Stock Market Update: बाजार में जबरदस्त तेजी का माहौल, सेंसेक्स 566 अंक मजबूत, निफ्टी 142 अंक चढ़ा