Rupee up 5 Paise in Early Trade
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। भारतीय मुद्रा रुपया में तेजी देखने को मिली है। शेयर बाजार में सकारात्मक रुख के बीच सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को रुपया डॉलर की तुलना में शुरूआती कारोबार में पांच पैसे बढ़कर 79.82 रुपये प्रति डॉलर आ पहुंचा है। इससे पहले बीते कारोबारी सत्र शुक्रवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 79.87 पर बंद हुआ था।
79.84 पर खुला रुपया
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में आज रुपया डॉलर के मुकाबले 79.84 पर खुला था। उसके बाद तेजी लेते हुए 79.82 पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले पांच पैसे की बढ़त दर्शाता है। वहीं, इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.39 प्रतिशत बढ़कर 109.95 पर पहुंच गया है।
रुपया कर रहा सीमित दायरे में कारोबार
रुपये की तेजी पर विदेशी मुद्रा से जुड़े एक कारोबारी ने कहा कि फिलहाल रुपया सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। इससे पीछे की वजह वैश्विक बाजार में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया है।
आज के ब्रेंट क्रूड के भाव
वहीं, ब्रेंट क्रूड के दाम नीचे बने हुए हैं। वैश्विक बाजार में सोमवार को ब्रेंट क्रूड का भाव 95 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा है। अमेरिकी बाजार में यह 88 डॉलर प्रति बैरल पर पर बना हुआ है,जबकि यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.195 फीसदी पर है।
इसको भी पढ़ें:
इसे पढ़ें: राकेश झुनझुनवाला के निधन पर पीएम मोदी समेत देश की प्रमुख हस्तियों ने किया याद, आज शाम पांच बजे मालाबार हिल होगा अंतिम संस्कार
Connect With Us: Twitter | Facebook |Instagram | Youtube