Thursday, January 23, 2025
Thursday, January 23, 2025
HomeBusinessRural e-Commerce Facility पंपकार्ट डाट काम और फिजिटल उत्तर प्रदेश में खोलेंगे...

Rural e-Commerce Facility पंपकार्ट डाट काम और फिजिटल उत्तर प्रदेश में खोलेंगे 1200 खुदरा दुकानें

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़ :

Rural e-Commerce Facility : आनलाइन खरीदारी मंच पंपकार्ट डाट काम और फिजिटल उत्तर प्रदेश में 1200 से अधिक आधुनिक खुदरा दुकानें खोलने की तैयारी में हैं।

पंपकार्ट और फिजिटल के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी केएस भाटिया ने एक बयान में कहा कि ये दोनों ब्रांड अपने मंच पर ग्रामीण ई-कामर्स की सुविधा लाकर ग्रामीण इलाकों में स्वयं को स्थापित करने जा रहे हैं।

बयान के मुताबिक कंपनी साधारण दुकानों की बजाए प्रौद्योगिकी से लैस दुकानें खोलना चाहती है। वह उत्तर प्रदेश के हर जिले में दोनों ब्रांड के 75 अनुभव केंद्र भी खोलना चाहती है।

भाटिया ने कहा कि फिजिटल का उद्देश्य तीसरी और चौथी श्रेणी के शहरों और ग्रामीण इलाकों में विविध ब्रांड के इलेक्ट्रानिक उत्पाद उपलब्ध करवाना है।

पंपकार्ट ने 1 साल के भीतर दक्षिण भारत में 75 आधुनिक खुदरा दुकानें खोलकर उद्योग में अपनी जगह बना ली है। कंपनी का उद्देश्य तमाम मशहूर ब्रांड को एक स्थान पर लाना और ग्रामीण खुदरा व्यापारियों को अपना व्यापार बढ़ाने के अवसर मुहैया कराना है। Rural e-Commerce Facility

Read More : Statement by the Co-Founder of Meghbela ब्राडबैंड कंपनियां भी कर सकती हैं शुल्क दरों में वृद्धि

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR