Friday, January 10, 2025
Friday, January 10, 2025
HomeCommoditiesRussia Give Crude oil to India At Discount : भारत को 35...

Russia Give Crude oil to India At Discount : भारत को 35 डॉलर प्रति बैरल सस्ता तेल देने को तैयार रूस

- Advertisement -

Russia Give Crude oil to India At Discount

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
यूक्रेन पर हमले के बाद से रूस पर पश्चिमों देशों ने काफी सारे प्रतिबंध लगा दिए हैं जिस कारण रूस की अर्थव्यवस्था को नुक्सान हो रहा है। वहीं रूस और यूक्रेन की जंग के कारण कच्चे तेल की कीमतें भी आसमान छू रही हैं। इस बीच अब रूस ने भारी छूट के साथ तेल बेचने को तैयार है। बताया जा रहा है कि रूस ने भारत को 35 डॉलर प्रति बैरल तक की छूट के साथ 15 मिलियन बैरल तेल देने की पेशकश की है।

रिपोर्ट के मुताबिक ये वैश्विक कीमतों में उछाल के बाद बढ़कर 45 डॉलर प्रति बैरल हो सकता है। रूस की ओर से यह प्रस्ताव विदेश मंत्री एस जयशंकर द्वारा ब्रिटिश विदेश सचिव लिज ट्रस के साथ बातचीत के एक दिन बाद आया है। डिस्काउंट में तेल देने के समझौते में रूस के रोसनेफ्ट पीजेएससी और एशियाई देश के सबसे बड़े प्रोसेसर इंडियन आॅयल कॉर्प के शामिल होने की उम्मीद है।

रुपये-रूबल में भुगतान कर सकता है भारत

बताया गया है कि रूस भारत को सिर्फ किफायती दरों पर भारी छूट के साथ तेल देने के लिए ही तैयार नहीं है बल्कि तेल-गैस का भुगतान रूबल में करने के फैसले को लेकर भी भारत को राहत देने का प्रस्ताव दिया गया है। डॉलर में भुगतान बंद होने की वजह से रूस के केंद्रीय बैंक ने पेमेंट के लिए एक नया सिस्टम विकसित किया है।

रूस के मैसेजिंग सिस्टम एसपीएफएस (एसपीएफएस) के इस्तेमाल से भारत रुपये-रूबल में भुगतान कर सकता है। इस सिस्टम में रूसी मुद्रा यानी रूबल को भारतीय बैंकों में जमा किया जाएगा और फिर इसे भारतीय मुद्रा यानी रुपये में बदल दिया जाएगा। ठीक इसी तरह रुपये को रूबल में बदलकर भुगतान किया जाएगा। हालांकि, अभी तक भारत सरकार ने इस प्रस्ताव पर कोई फैसला नहीं किया है।

अमेरिका अपने रिजर्व से निकालेगा कच्चा तेल

जानना जरूरी है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी अपने रिजर्व से कच्चा तेल रिलीज करने की बात कही है। जानकारी के मुताबिक अमेरिका अपने तेल रिजर्व में से अगले 6 महीने के दौरान 18 करोड़ बैरल कच्चा तेल बाजार में सप्लाई करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक जो बाइडेन ने अमेरिका के रणनीतिक पेट्रोलियम रिजर्व से प्रतिदिन 10 लाख बैरल कच्चा तेल रिलीज करने की बात कही है।

Also Read : Share Market में हरियाली, सेंसेक्स 74 चढ़कर 58811 पर पहुंचा

Also Read : No Relief On Petrol Diesel : 10 दिन 6.40 रुपए प्रति लीटर हुआ महंगा पेट्रोल

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR