Sunday, October 20, 2024
Sunday, October 20, 2024
HomeGadgetSamsung Galaxy M33 5G की आज पहली सेल, जानिए इससे जुड़े ऑफर्स...

Samsung Galaxy M33 5G की आज पहली सेल, जानिए इससे जुड़े ऑफर्स की डिटेल्स

- Advertisement -

Samsung Galaxy M33 5G First Sale Today

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

सैमसंग ने हाल ही में गैलेक्सी M33 5G को भारत में लॉन्च किया था जिसकी शुरुआती कीमत 18,999 रुपये रखी गयी थी। कंपनी का दावा था कि गैलेक्सी एम33 अपने सेगमेंट में 5एनएम प्रोसेसर वाला पहला स्मार्टफोन होगा। इस फ़ोन में और भी बहुत से फीचर्स उपलब्ध है। आपको बता दे आज इस स्मार्टफोन की पहली सेल भारत में दोपहर 12 बजे शुरू हो गयी है।

Samsung Galaxy M33 5G price

Samsung Galaxy M33 5G First Sale Today

Samsung Galaxy M33 5G को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 18,999 रुपये और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 20,499 रुपये है। रंगों के मामले में, स्मार्टफोन हरे और नीले रंग के विकल्पों में आता है।

Galaxy M33 5G आज दोपहर 12 बजे Samsung.com और Amazon India की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Samsung Galaxy M33 5G offers

​​ऑफर्स की बात की जाये तो बायर्स को आज इस स्मार्टफोन को सस्ते में खरीद सकते है। 6GB रैम वैरिएंट की कीमत आपको 17,999 रुपये होगी जबकि हाई-एंड वैरिएंट की कीमत 19,499 रुपये होगी। इसके अतिरिक्त, खरीदार आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर तत्काल कैशबैक भी प्राप्त कर सकते हैं।

Samsung Galaxy M33 5G Specifications, Features

Samsung Galaxy M33 5G में फुलएचडी+ रेजोल्यूशन के साथ 6.58-इंच का डिस्प्ले मिलता है। Galaxy M33 5G डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। फोन टॉप पर गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ आता है। डिस्प्ले वाटरड्रॉप नॉच के साथ आता है जो इस सेगमेंट में थोड़ा पुराना लगता है।

स्मार्टफोन सैमसंग के अपने Exynos 1280 के साथ लैस है। इसे दो रैम वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन 16 जीबी तक की वर्चुअल रैम को भी सपोर्ट करेगा। चिप 5G कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करती है।

Galaxy M33 फोन के साथ आपको फोर-लेंस सेटअप मिलता है। प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का मॉड्यूल है। अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा लेंस 5-मेगापिक्सेल है और डेप्थ सेंसर, साथ ही मैक्रो लेंस, प्रत्येक 2-मेगापिक्सेल हैं। फ्रंट-फेसिंग यूनिट 8-मेगापिक्सेल लेंस है।

सैमसंग गैलेक्सी M33 5G में 6,000mAh की बड़ी बैटरी यूनिट मिलती है। बड़ी बैटरी भी 25W की अधिकतम चार्जिंग स्पीड प्राप्त करने में सक्षम होगी। फोन रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा।

Also Read :- OnePlus Nord 2T का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, जानिए डिटेल्स

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR