Monday, January 6, 2025
Monday, January 6, 2025
HomeTop NewsSanathan Textiles लाएगी 1300 करोड़ का आईपीओ

Sanathan Textiles लाएगी 1300 करोड़ का आईपीओ

- Advertisement -

Sanathan Textiles

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
यार्न मैन्यूफैक्चरर कंपनी Sanathan Textiles जल्द ही अपना आईपीओ लॉन्च करेगी। कंपनी ने IPO के जरिए फंड जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) जमा किया है। इनके मुताबिक कंपनी 1,300 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। वहीं कंपनी 100 करोड़ रुपए तक के इक्विटी शेयरों के प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पर विचार कर सकती है।

यह 100 प्रतिशत प्रमोटरों के स्वामित्व वाली इकाई है। इस आईपीओ के जरिए 500 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं आफर फॉर सेल के तहत दत्तानी फैमिली द्वारा 1.14 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी।

इसमें परेशकुमार दत्तानी के 23,51,100 इक्विटी शेयर, अजयकुमार दत्तानी के 26,59,500 इक्विटी शेयर, अनिलकुमार दत्तानी के 25,57,500 इक्विटी शेयर और दिनेशकुमार दत्तानी के 28,27,500 इक्विटी शेयर शामिल हैं। वहीं प्रमोटर समूह के शेयरधारक भी बिक्री के लिए प्रस्ताव के माध्यम से अपने इक्विटी शेयरों को बेच देंगे, जिसमें वजुभाई इन्वेस्टमेंट्स, वल्लभदास दत्तानी एचयूएफ और दिनेशकुमार दत्तानी एचयूएफ द्वारा प्रत्येक में 18,000 शेयर शामिल हैं।

कहां होगा फंड का इस्तेमाल

फ्रेश शेयरों से प्राप्त आय में 325 करोड़ रुपये तक का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा। इसके साथ ही, फंड का इस्तेमाल सामान्य कापोर्रेट उद्देश्यों और वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए भी किया जाएगा।

2005 में हुई थी Sanathan Textiles की स्थापना

बता दें कि Sanathan Textiles का व्यवसाय तीन अलग-अलग यार्न बिजनेस वर्टिकल में डिवाइडेड है, जिसमें पॉलिएस्टर यार्न प्रोडक्ट, कॉटन यार्न प्रोडक्ट और टेक्निकल टेक्सटाइल्स व इंडस्ट्रियल इस्तेमाल के लिए यार्न शामिल हैं। कंपनी की स्थापना साल 2005 में हुई थी। इसके बाद कंपनी ने साल 2006 में अपने यार्न प्रोडक्शन को 4,500 एमटीपीए से बढ़ाकर 2021 में 221,050 मीट्रिक टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) कर दिया।

Also Read : What is GDP कैसे होती है GDP की गणना, जानिए इससे संबंधित सभी सवालों के जवाब

Also Read : Best Stock For 2022 इस साल 2022 में टेलीकॉम सेक्टर के ये शेयर्स देंगे बंपर रिटर्न

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR