Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
HomeBusinessUpcoming IPO: यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज ला रही है आईपीओ,...

Upcoming IPO: यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज ला रही है आईपीओ, सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। 

Upcoming IPO: यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज शेयर बाजार में अपना आईपीओ उतारने जा रहा है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है। यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज ने आईपीओ के जरिए बाजार से 610 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है।

यह लोग हैं बुक-रनिंग लीड मैनेजर

वहीं, कंपनी के आईपीओ के लिए इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, एंबिट प्राइवेट लिमिटेड और आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड आईपीओ के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।

ऑफर फॉर सेल में होंगे 65.51 लाख इक्विटी शेयर

कंपनी प्रमोटरों और प्रमोटर ग्रुप एंटिटी द्वारा 65.51 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी। ओएफएस में कंपनी विमला त्यागी द्वारा 37.43 लाख इक्विटी शेयर, प्रेम नारायण त्यागी द्वारा 20.21 लाख इक्विटी शेयर और नीना त्यागी द्वारा 7.87 लाख इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे। इसके अलावा कंपनी 122 करोड़ रुपये तक के प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पर विचार करने का मन बना रही है।

इन जगहों पर धन का इस्तेमाल करेगी कंपनी

कंपनी आईपीई के जरिए मिले धन का उपयोग कंपनी और उसकी सब्सिडियरी कंपनियों द्वारा लिए गए कर्ज के भुगतान में करेगी। वहीं, इसकी कुछ राशि का उपयोग फंड का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए भी किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी आईपीओ की राशि से अधिग्रहण और अन्य स्ट्रैटेजिक इनिशिएटिव के माध्यम से इन-ऑर्गेनिक ग्रोथ के साथ सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए खर्च करेगी।

यह काम करती है कंपनी (Upcoming IPO)

कंपनी दिल्ली-एनसीआर में तीन सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का संचालन करती है और हाल ही में इसका विस्तार मध्य प्रदेश में हुआ है।

Also Read : No Relief On Petrol Diesel : 10 दिन 6.40 रुपए प्रति लीटर हुआ महंगा पेट्रोल

Also Read : Share Market 31 March : सेंसेक्स में 70 अंकों की तेजी, निफ्टी 30 अंक ऊपर

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR