Friday, October 18, 2024
Friday, October 18, 2024
HomeKaam ki BaatSave Hard Earned Money ईपीएफओ में घर बैठे अपडेट कर सकते हैं...

Save Hard Earned Money ईपीएफओ में घर बैठे अपडेट कर सकते हैं बैंक अकाउंट डिटेल

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Save Hard Earned Money : ईपीएफओ में आपके बैंक अकाउंट की सही जानकारी होना बहुत ही जरूरी है। अगर आपके बैंक अकाउंट की जानकारी गलत है तो आपको पैसे निकालने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

अगर ईपीएफओ में आपका पुराना या गलत अकाउंट नंबर है तो आप यूनिवर्सल अकाउंट नंबर या यूएएन के जरिए इसे आसानी से अपडेट कर सकते हैं। यहां हम आपको जानकारी देंगे कि आप किसी प्रकार से घर बैठे ही ईपीएफओ में अपनी बैंक अकाउंट अपडेट कर सकते हैं।

EPFO 2

ये है प्रोसेस (Save Hard Earned Money)

  • ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करें।
  • टाप मेनू पर ‘Manage’ टैब पर क्लिक करें।
  • ड्राप डाउन मेनू से ‘KYC’ विकल्प पर जाएं और डॉक्यूमेंट टाइप में ‘Bank’ चुनें।
  • बैंक खाता संख्या और आईएफएससी कोड सहित नए बैंक अकाउंट की डिटेल दर्ज करें।
  • इसके बाद ‘Save’ पर क्लिक करें। इसके बाद आपकी रिक्वेस्ट ‘केवाईसी पेंडिंग फार अप्रूवल’ के तौर पर डिस्प्ले की जाएगी।
  • एम्प्लायर (जिस कंपनी में काम करते हैं) को आवश्यक दस्तावेज जमा करें।
  • एम्प्लायर की ओर से अप्रूव होने के बाद ‘KYC पेंडिंग फार अप्रूवल’ बदलकर ‘डिजिटली अप्रूव्ड KYC’ आपको दिखने लगेगा।
  • अगर ईपीएफओ मेंबर का बैंक अकाउंट एसबीआई में है तो यह बैंक की ओर से खुद ही डिजिटली वेरिफाइड हो जाएगा। एसबीआई कस्टमर को यह खास सुविधा मिलती है।

EPFO 3

पीएफ का ब्याज अकाउंट में ट्रांसफर (Save Hard Earned Money)

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने वित्त वर्ष 2020-21 के ब्याज को सब्सक्राइबर्स के खाते में ट्रांसफर करना शुरू कर दिया है।

ईपीएफओ को 8.50% की दर से पीएफ पर ब्याज देना होता है। आप घर बैठे ही यह चेक कर सकते हैं कि आपके खाते में ब्याज आया है या नहीं?

EPFO 4

पीएफ का बैलेंस चैक करने का तरीका (Save Hard Earned Money)

  • आनलाइन अपना बैलेंस देखने के लिए पीएफ पासबुक पोर्टल https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login पर जाएं।
  • इस पोर्टल पर अपने यूएएन और पासवर्ड के जरिए लॉग इन करें।
  • इसमें Download/View Passbook पर क्लिक करें और फिर आपके सामने पासबुक खुलने पर इसमें बैलेंस देख सकते हैं।

Read More : Various Charges on Home Loan होम लोन पर लगते हैं कई तरह के चार्ज

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR