SBI Alert: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहकों को शनिवार को और छुट्टी वाले दिन (रविवार) को कुछ समय के लिए अपने खाते से पैसे को लेन व देन के लिए इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, क्योंकि इस दौरान बैंक इंटरनेट से जुड़ी सारी सेवाएं बाधित रहेंगी। यह सेवाएं दो दिन मिलाकर 5 घंटे तक बाधित रहेंगी। इस दौरान आप इंटरनेट बैंकिंग सर्विस, योनो (Yono), योनो लाइट (Yono Light), यूपीआई (UPI) और मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) का भी इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। बैंक ने इसकी जानकारी एक ट्वीट के जरिये दी।
आपकी सेवा को बेहतर बनाने के लिए हमें सहयोग दें SBI Alert
We request our esteemed customers to bear with us as we strive to provide a better Banking experience. pic.twitter.com/LZsuqO2B0D
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) December 10, 2021
SBI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि हम अपने सम्मानित ग्राहकों से अनुरोध करते हैं कि वे हमें सहयोग करें, हम बेहतर बैंकिंग सेवा देने के लिए प्रयासरत हैं। हम 11 दिसंबर 2021 को रात्रि 23:30 बजे से 12 दिसंबर सुबह 4:30 बजे (300 मिनट) तक आईटी सर्विस को बेहतर करने का काम कर रहे हैं। इस दौरान आप SBI से जुड़ी कोई भी सेवा का लाभ नहीं ले पाएंगे। जिसमें इंटरनेट बैंकिंग सर्विस, योनो, योनो लाइट, यूपीआई और मोबाइल बैंकिंग शामिल है।
केवल चालू रहेंगे ATM SBI Alert
शनिवार और रविवार के दौरान सुविधा को बेहतर बनाने के लिए 300 मिनट तक बाधित हो रहीं SBI सेवाओं के दौरान केवल ग्राहक एटीएम का पैसे की लेनी व देनी के लिए उपयोग कर सकते हैं। इस दौरान देशभर में एटीएम पहले की तरह सुचार रूप से काम करते रहेंगे। मौजूदा समय देश भर में SBI की 22,000 से अधिक शाखाएं और 57,889 से अधिक का एटीएम नेटवर्क है।
Also Read : FD Interest Rates अगर इन बैंकों में करा रहे एफडी तो ब्याज दरों का रखें ध्यान