Friday, January 24, 2025
Friday, January 24, 2025
HomeBusinessBanks Of IndiaSBI Announcement डिजिटल माध्यम से 5 लाख रुपए तक भेजने पर एसबीआई...

SBI Announcement डिजिटल माध्यम से 5 लाख रुपए तक भेजने पर एसबीआई नहीं लेगा कोई शुल्क

- Advertisement -

SBI Announcement डिजिटल माध्यम से 5 लाख रुपए तक भेजने पर एसबीआई नहीं लेगा कोई शुल्क

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

SBI Announcement : भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहकों को डिजिटल तरीके से तत्काल 5 लाख रुपए तक भेजने के लिए अगले महीने से कोई शुल्क नहीं देना होगा।

एसबीआई ने यह घोषणा मंगलवार को की। फिलहाल तत्काल भुगतान सेवा (IMPS) के तहत 2 लाख रुपए भेजने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होता है।

देश के सबसे बड़े बैंक ने बयान जारी करते हुए कहा है कि ग्राहकों को बैंक के डिजिटल तौर-तरीकों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने को लेकर एसबीआई अब 5 लाख रुपए तक के आईएमपीएस लेन-देन के लिए कोई शुल्क नहीं लेगा।

SBI 2

यह लेन-देन के लिए कोई शुल्क नहीं लेगा। यह लेन-देन योनो (YONO) एप, इंटरनेट बैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है।

अगर कोई बैंक की शाखा में जाकर आईएमपीएस के जरिए पैसा भेजना चाहता है तो 1,000 रुपए तक के लिए कोई शुल्क नहीं है।

हालांकि 1 फरवरी से 1,000 रुपए से अधिक और 2 लाख रुपए तक के लेन-देन पर 2 से 12 रुपए के सेवा शुल्क के साथ उस पर जीएसटी लगेगा।

SBI 4

एसबीआई के अनुसार उसने 2 लाख रुपए से अधिक और 5 लाख रुपए तक के लेन-देन की नई श्रेणी जोड़ी है। शाखा के जरिए इस राशि के लेन-देन को लेकर 1 फरवरी से 20 रुपए के साथ जीएसटी (GST) लगेगा।

अगर ग्राहक पैसा इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या योनो एप के माध्यम से भेजते हैं तो उन्हें कोई शुल्क नहीं देना होगा।

एसबीआई के अनुसार डिजिटल माध्यम से नेशनल इलेक्ट्रानिक फंड ट्रांसफर (NEFT) के जरिए पैसा भेजने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा, जबकि बैंक शाखा के जरिए एनईएफटी के माध्यम से पैसा भेजने पर 2 से 20 रुपए के अलावा जीएसटी देना होगा।

SBI 3

डिजिटल माध्यम से आरटीजीएस (Real Time Gross Settlement) के जरिए पैसा भेजने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा, जबकि बैंक शाखा के माध्यम से पैसा भेजने पर 20 से 40 रुपए के अलावा जीएसटी देना होगा। SBI Announcement

Read More : Bharti Airtel withdraws Company Restructuring Plan भारती एयरटेल ने वापिस ली कंपनी पुनर्गठन योजना

Read More : Audi to launch New Version of Q7 आडी फरवरी में उतारेगी क्यू7 का नया संस्करण

Read More : Sri-Lanka will buy Jeeps-Buses from India श्रीलंका भारत से खरीदेगा 750 जीपें और 500 बसें

Read More : Servotec foray into the EV Sector सर्वोटेक ने शुरू किया इलेक्ट्रिक वाहन चार्जर का विनिर्माण

Read More : Bajaj Electricals Limited शिकोहाबाद की हिंद लैम्प्स होगी बंद

Read More : TATA Group Share टाटा ग्रुप के इन 2 शेयरों का 1 साल में 2400 प्रतिशत रिटर्न

Read More : Rotomac Pen King Vikram Kothari Passes Away : पेन किंग विक्रम कोठारी का निधन

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR