Tuesday, December 24, 2024
Tuesday, December 24, 2024
HomeBusinessBanks Of Indiaसेहत और फिटनेस पर ध्यान देने वालों के लिए SBI Card Pulse...

सेहत और फिटनेस पर ध्यान देने वालों के लिए SBI Card Pulse लांच

- Advertisement -
  • अपनी तरह का पहला क्रेडिट कार्ड जो सेहत और फिटनेस से संबंधित कई तरह के फायदे करता है प्रदान

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

SBI Card Pulse : भारत में क्रेडिट कार्ड जारी करने के एकल व्यवसाय का संचालन करने वाली सबसे बड़ी कंपनी एसबीआई कार्ड ने आज सेहत एवं तंदुरुस्ती पर केंद्रित अपनी तरह के पहले क्रेडिट कार्ड एसबीआई कार्ड पल्स के लांच की घोषणा की।

देशभर के ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए कई अनोखी सुविधाओं एवं फायदों वाले इस कार्ड को काफी सोच-समझकर डिजाइन किया गया है ताकि अपनी सेहत और फिटनेस के प्रति बेहद सजग रहने वाले कार्डधारकों की जरूरतों को पूरा किया जा सके।

एसबीआई कार्ड पल्स इस उद्योग जगत द्वारा जारी किया गया इकलौता ऐसा क्रेडिट कार्ड है जो ग्राहकों को कार्डधारक बनने के लिए आवश्यक शुल्क का भुगतान करने पर उपहार के रूप में नाइज कलरफिट पल्स स्मार्टवाच प्रदान करता है जिसकी कीमत 4,999 रुपए है।

एसबीआई कार्ड पल्स क्रेडिट कार्ड का शुभारंभ वास्तव में स्वस्थ और तंदुरुस्त रहने से जुड़ी भारतीय ग्राहकों की लगातार बढ़ती जरूरतों के अनुरूप है।

जीवनशैली में बदलाव, टेक्नोलाजी के क्षेत्र में प्रगति, पूरी दुनिया से संपर्क और अतिरिक्त खर्च की क्षमता में वृद्धि के साथ आज के ग्राहकों के दिलो-दिमाग में अच्छी सेहत व तंदुरुस्ती के प्रति जागरूकता काफी बढ़ गई है।

SBI Card Pulse 2

यह बात उनकी रोजमर्रा की जिंदगी में भी दिखाई देती है जिसमें खान-पान से लेकर फैशन, मनोरंजक गतिविधियां या जीवनशैली के अन्य पहलू शामिल हैं।

दिलचस्प बात यह है कि आज हर कोई खुद को पूरी तरह फिट रखना चाहता है जिसमें हर उम्र के लोग, विभिन्न भौगोलिक स्थानों पर रहने वाले लोग तथा सभी आय वर्ग के लोग समान रूप से शामिल हैं।

इन बातों को ध्यान में रखते हुए एसबीआई कार्ड पल्स ग्राहकों को बेजोड़ मूल्य प्रस्ताव प्रदान करता है जो न केवल उनकी सेहत एवं तंदुरुस्ती पर होने वाले खर्च को पूरा करने में मददगार है, बल्कि जरूरतों के अनुरूप फायदे भी प्रदान करता है जिससे उन्हें अपनी फिटनेस को बरकरार रखने में मदद मिलती है।

लांच के अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए राम मोहन राव अमारा, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, एसबीआई कार्ड, ने कहा कि आज लोगों के बीच स्वस्थ जीवनशैली को बरकरार रखने के बारे में जागरूकता बढ़ी है और इसमें कोई शक नहीं है कि कोविड-19 ने उनकी इस सोच को बढ़ावा दिया है।

एसबीआई कार्ड में हमने इस बात को महसूस किया कि सेहत एवं तंदुरुस्ती ग्राहकों के लिए खर्च की एक प्रमुख श्रेणी के रूप में उभरकर सामने आई है।

वास्तव में तेज गति से हो रहे शहरीकरण, भारत की बड़ी युवा आबादी और लगातार बढ़ती क्रय शक्ति जैसे सहायक कारकों को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि इस श्रेणी में खर्च के हिस्से में और वृद्धि होगी।

हम मानते हैं कि हमारा मानना है कि यह एसबीआई कार्ड पल्स जैसे बेहद सुनियोजित उत्पाद को पेश करने के लिए सबसे उपयुक्त समय है।

हमारे ग्राहकों की फिटनेस एवं तंदुरुस्ती की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए इस बेमिसाल क्रेडिट कार्ड को लांच किया गया है जो अधिक सेहतमंद जीवनशैली की इच्छा रखते हैं।

स्वागत उपहार के तौर पर नाइज कलरफिट पल्स स्मार्टवाच (SBI Card Pulse)

SBI Card Pulse 3

एसबीआई कार्ड पल्स के ग्राहकों को स्वागत उपहार के तौर पर नाइज कलरफिट पल्स स्मार्टवाच दिया जा रहा है। इस स्मार्टवाच की विशेषताओं में 1.4 इंच का फुल कलर डिस्प्ले, ब्लड आक्सीजन मानिटरिंग, स्लीप मानिटरिंग जैसे कई शानदार फीचर्स मौजूद हैं जिससे ग्राहकों को अपनी फिटनेस को और बेहतर बनाने में काफी मदद मिलेगी।

इसके साथ सम्मानार्थ भेंट के तौर पर 1 साल के लिए फिटपास प्रो की सदस्यता दी जा रही है जिसके तहत एसबीआई कार्ड पल्स के ग्राहकों को पूरे भारत में 4,000 से अधिक जिम एवं फिटनेस स्टूडियो के विशाल नेटवर्क तक पहुंच की सुविधा उपलब्ध होगी।

साथ ही वे शारीरिक व्यायाम एवं फिटनेस के लिए असीमित आनलाइन सेशन का भी लाभ उठा सकते हैं जिसमें योग, नृत्य, कार्डियो, पिलेट्स और इसी तरह की अन्य सुविधाएं शामिल हैं।

इस कार्ड के साथ सम्मानार्थ भेंट के तौर पर 1 साल की नेटमेड्स फर्स्ट मेंबरशिप भी प्रदान की जा रही है जो कार्डधारकों को पूरे 1 साल के लिए डाक्टरों से असीमित आनलाइन परामर्श, सालाना बुनियादी स्वास्थ्य जांच की सुविधा, पैथोलाजी लैब टेस्ट पर 5% की अतिरिक्त छूट तथा प्राथमिकता के आधार पर दवाइयों की असीमित एवं नि:शुल्क डिलीवरी की सुविधा भी शामिल है।

कार्ड पर पहले रिटेल ट्रांजैक्शन के पूरा होने तथा वार्षिक शुल्क के भुगतान के बाद फिटपास और नेटमेड्स दोनों की सदस्यता सक्रिय हो जाती है।

सेहत व तंदुरुस्ती के प्रति सजग ग्राहकों की बड़ी संख्या को ध्यान में रखते हुए यह कांटैक्टलेस कार्ड सिर्फ 1,499 रुपए की वार्षिक सदस्यता शुल्क पर उपलब्ध है और इसे वीजा सिग्नेचर प्लेटफार्म पर लांच किया गया है।

कार्ड की सदस्यता के 1 साल के भीतर 2 लाख रुपए के वार्षिक खर्च की सीमा को पार करने पर नवीनीकरण शुल्क को माफ किया जाता है।

ग्राहक फार्मेसियों तथा दवा की दुकानों, डाइनिंग और फिल्मों के लिए इस कार्ड के उपयोग पर 5 रिवार्ड प्वाइंट्स का लाभ उठा सकते हैं।

इसके अलावा कार्ड की सदस्यता के 1 साल के भीतर 4 लाख रुपए के वार्षिक खर्च की सीमा को पार करने पर कार्डधारकों को 1,500 रुपए का नेटमेड्स ई-वाउचर भी दिया जाता है।

सेहत एवं तंदुरुस्ती से संबंधित इन सभी फायदों के अलावा यह कार्ड ग्राहकों को कई अन्य लाभ भी प्रदान करता है जिसमें 1 साल में 8 डोमेस्टिक लांज विजिट की सुविधा, $99 की कीमत का प्रायोरिटी पास मेंबरशिप, ग्रुप ट्रैवल इंश्योरेंस, फ्राड लायबिलिटी कवर तथा एयर एक्सीडेंट कवर शामिल हैं और ये सभी सुविधाएं सम्मानार्थ भेंट के तौर पर दी जा रही हैं।

एसबीआई कार्ड पल्स की मुख्य विशेषताएं (SBI Card Pulse)

  • स्वागत उपहार : सदस्यता शुल्क के भुगतान पर 4,999 रुपए की कीमत वाला नाइज कलरफिट पल्स स्मार्टवाच।
  • सदस्यता ग्रहण करने और कार्ड के सक्रिय होने पर मिलने वाले फायदे : सम्मानार्थ भेंट के तौर पर फिटपास प्रो की 1 साल की सदस्यता दी जा रही है जिसमें निम्नलिखित फायदे शामिल हैं :-
  • फिटपास की सदस्यता : 4,000 से अधिक जिम एवं फिटनेस सेंटर के बड़े नेटवर्क तक पहुंच
  • हर महीने अधिकतम 12 सत्रों की अनुमति (हर हफ़्ते 3 से अधिक सत्र नहीं और प्रतिदिन 1 सत्र से अधिक नहीं)
  • फिटकोच एवं फिटफीस्ट की सदस्यता : आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर आधारित व्यक्तिगत फिटनेस कोचिंग रुटीन की सुविधा के साथ-साथ फिटपास मोबाइल एप्लीकेशन पर उपलब्ध न्यूट्रिशन विशेषज्ञों से परामर्श की सुविधा
  • सम्मानार्थ भेंट के तौर पर 1 साल के लिए नेटमेड्स फर्स्ट की सदस्यता जिसमें शामिल हैं 1 साल के लिए डाक्टरों से असीमित आनलाइन परामर्श की सुविधा।
  • सालाना बुनियादी स्वास्थ्य जांच की सुविधा
  • प्रत्येक प्रीपेड आफर पर अतिरिक्त 2.5% एनएमएस कैश (100 रुपए तक) की सुविधा
  • पैथोलाजी लैब टेस्ट पर 5% की अतिरिक्त छूट
  • प्राथमिकता के आधार पर दवाइयों की असीमित एवं नि:शुल्क डिलीवरी की सुविधा

माइलस्टोन हासिल करने पर लाभ :

  • कार्ड की सदस्यता के 1 साल के भीतर 2 लाख रुपए के वार्षिक खर्च की सीमा को पार करने पर 1,499 रुपए के वार्षिक शुल्क में छूट
  • कार्ड की सदस्यता के 1 साल के भीतर 4 लाख रुपए के वार्षिक खर्च की सीमा को पार करने पर 1,500 रुपए का नेटमेड्स ई-वाउचर

रिवार्ड प्वाइंट्स :

  • फार्मेसियों तथा दवाई की दुकानों, डाइनिंग और फिल्मों के लिए इस कार्ड के उपयोग पर 5X रिवार्ड प्वाइंट्स; हर बार इस कार्ड से 100 रुपए के खर्च पर 10 रिवार्ड प्वाइंट्स
  • इस कार्ड से ज्यादातर श्रेणियों में 100 रुपए के खर्च पर 2 रिवार्ड प्वाइंट्स

यात्रा में मिलने वाले फायदे :

  • सम्मानार्थ भेंट के तौर पर 1 साल में 8 डोमेस्टिक लांज विजिट की सुविधा (हर तिमाही में 2 बार विजिट की सुविधा)
  • सम्मानार्थ भेंट के तौर $99 की कीमत का प्रायोरिटी पास मेंबरशिप

सम्मानार्थ भेंट के तौर बीमा की सुविधा :

  • सम्मानार्थ भेंट के तौर पर 50 लाख रुपए का हवाई दुर्घटना कवरेज
  • व्यापक यात्रा बीमा कवरेज : चेक-इन के बाद सामान गुम होने, यात्रा दस्तावेज गुम होने, चेक-इन के बाद सामान की प्राप्ति में देरी, उड़ान में देरी इत्यादि।
  • सम्मानार्थ भेंट के तौर पर 1 लाख रुपए का फ्राड लायबिलिटी कवरेज
  • फ्यूल सरचार्ज में छूट : 500 से 4,000 तक की राशि के लेन-देन पर फ्यूल सरचार्ज में 1% की छूट; हर महीने प्रत्येक क्रेडिट कार्ड पर फ्यूल सरचार्ज में अधिकतम 250 रुपए की छूट।

एसबीआई कार्ड का परिचय (SBI Card Pulse)

एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड, गैर-बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने वाली वित्तीय कंपनी है जो व्यक्तिगत कार्डधारकों तथा कार्पोरेट ग्राहकों के लिए विभिन्न प्रकार के क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराती है जिसके अंतर्गत लाइफ स्टाइल, रिवार्ड्स, ट्रैवल एवं फ्यूल और बैंकिंग पार्टनरशिप कार्ड्स के साथ-साथ कार्पोरेट कार्ड शामिल हैं।

कंपनी द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले कार्ड्स, हर आय वर्ग तथा हर तरह की लाइफ स्टाइल वाले सभी ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करते हैं।

ब्रांड के कार्डधारकों का आधार काफी बड़ा है और वर्तमान में इसके सक्रिय कार्डधारकों की संख्या 12.58 मिलियन से अधिक है।

विभिन्न क्षेत्रों के ग्राहकों को जोड़ने वाला इसका नेटवर्क काफी विविधतापूर्ण है जो संभावित ग्राहकों को कई चैनलों से जोड़ने में सक्षम है। एसबीआई कार्ड ऐसी कंपनी है जिसमें कामकाज का संचालन टेक्नोलाजी के आधार पर होता है।

परिशिष्ट : कंपनी का ब्रांड नाम एसबीआई कार्ड है तथा यह एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड के नाम से पंजीकृत है। कंपनी स्टाक एक्सचेंजों पर ‘SBICARD’ नाम के तहत अपने कारोबार का संचालन कर रही है। SBI Card Pulse

Read More : Expensive Gifts On Wedding शादी में कैट-विक्की पर नायाब तोहफों की बरसात

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR