Monday, November 18, 2024
Monday, November 18, 2024
HomeBusinessSBI Life Insurance का मुनाफा 56 प्रतिशत बढ़ा, आय में गिरावट

SBI Life Insurance का मुनाफा 56 प्रतिशत बढ़ा, आय में गिरावट

- Advertisement -

SBI Life Insurance

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने 31 दिसंबर, 2021 को समाप्त तिमाही के लिए अपने परिणाओं का ऐलान किया है। कंपनी ने बताया है कि उनके नेट प्रॉफिट में 56 प्रतिशत का उछाल आया है। दिसम्बर तिमाही में कंपनी ने 364 करोड़ रुपए का मुनाफा हासिल किया है। जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 233 करोड़ रुपए था।

वहीं तिमाही आधार पर कंपनी की आय की बात करें तो यह इसमें 19.45 प्रतिशत की गिरावट आई है जिसके बाद यह 20,458.1 करोड़ रुपए रही है। जबकि अक्टूबर-दिसंबर 2020 की अवधि में कंपनी की कुल आय 26,551.90 करोड़ रुपए थी। कंपनी का सॉल्वेंसी रेशियो 31 दिसंबर, 2021 को 209 फीसदी था जबकि रेगुलेटरी जरूरत 150 फीसदी थी। एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) दिसंबर 2021 के अंत में बढ़कर 2,56,900 करोड़ रुपए हो गया है। यह एक साल पहले की तीसरी तिमाही में 2,09,500 करोड़ रुपए था।

एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के पास तिमाही आधार पर मौजूद नकद और बैंक बैलेंस 19.82 प्रतिशत बढ़कर 3,370.93 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी के एडवांसेज और अन्य एसेट्स 8.18 प्रतिशत घटकर 4,223.94 करोड़ रुपए रहे। तिमाही आधार पर कंपनी का नेट करेंट एसेट्स 37 प्रतिशत कम होकर 2,054.58 करोड़ रुपये रहा।
(SBI Life Q3 results)

Also Read : Flights Delayed Due To Dense Fog घने कोहरे के कारण कई फ्लाइट्स देर से चलीं, जयपुर एयरपोर्ट से 11 फ्लाइट्स रद्द

Also Read : EPFO ने नवम्बर 2021 में 13.95 लाख अंशधारकों को जोड़ा, यह दर सालाना आधार पर 38 प्रतिशत ज्यादा

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR