Scam Calling Increased In India
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
ट्रूकॉलर की वैश्विक स्पैम रिपोर्ट 2021 के अनुसार भारत में इस साल केवल एक स्पैमर ने 20.2 करोड़ से अधिक स्पैम कॉल कीं। इसके साथ ही स्पैम कॉल से प्रभावित 20 देशों की सूची में इस साल भारत पिछले साल 9वें स्थान से बढ़कर चौथे स्थान पर आ गया है। इसकी वजह सबसे ज्यादा सेल्स और टेलीमार्केटिंग कॉल हैं। सिर्फ एक स्कैमर ने भारत में करीब हर स्पैमर औसतन 20.2 करोड़ स्पैम कॉल करता है। जबकि एक ही फोन नंबर से हर घंटे 27,000 और रोजाना 6,64,000 कॉल की जाती है।
इस साल भारत में सभी इनकमिंग कॉल में बिक्री से संबंधित कॉल की सभी श्रेणियों का हिस्सा बढ़कर 93.5 फीसदी हो गया। वित्तीय सेवाओं से संबंधित स्पैम कॉल की हिस्सेदारी 3.1 फीसदी, परेशान करने वाली कॉल की 2 फीसदी और शेष 1.4 फीसदी हिस्सेदारी घोटालेबाजों की रही। भारत में धोखाधड़ी से संबंधित कॉल घटकर 9 फीसदी पर आ गईं, जो पिछले साल 1.4 फीसदी थीं। देश में अब भी कुछ आम धोखाधड़ी केवाईसी और ओटीपी से संबंधित बनी हुई हैं।
ट्रूकॉलर के मुताबिक 2021 में स्पैम से सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजील है, जिसके बाद पेरू, यूक्रेन और भारत का स्थान है। इनके बाद स्पैम से अधिक प्रभावित देशों में मैक्सिको, इंडोनेशिया और चिली शामिल हैं। लोग महामारी के दौर से गुजर रहे हैं और देश लॉकडाउन का दूसरा चरण लागू कर रहे हैं। इस साल की रिपोर्ट ने दिखाया है कि महामारी ने न केवल संचार व्यवहार बल्कि दुनिया भर में स्पैम के पैटर्न को भी प्रभावित किया है।
Read More : City Wise Petrol Price: शनिवार के पेट्रोल-डीजल के रेट्स जारी, देखिये क्या हैं आपके शहर के रेट्स?