Saturday, December 28, 2024
Saturday, December 28, 2024
HomeBusinessLIC IPO के लिए सेबी के पास दस्तावेज जमा

LIC IPO के लिए सेबी के पास दस्तावेज जमा

- Advertisement -

LIC IPO

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
पिछले एक साल से सुर्खियों में चल रहा एलआईसी आईपीओ (LIC IPO) को लेकर निवेशकों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी का आईपीओ (LIC IPO) मार्च महीने में आने का अनुमान है। आईपीओ के लिए बाजार नियामक सेबी के पार दस्तावेज भी जमा कराए जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि सरकार आईपीओ से 63,000 करोड़ रुपये (करीब 8 अरब डॉलर) जुटाने की उम्मीद कर रही है।

इस आईपीओ में एलआईसी पॉलिसी धारकों और कंपनी के कर्मचारियों के लिए हिस्सा रिजर्व रखा गया है। वहीं दोनों लाभपात्रों को एलआईसी का इश्यू छूट पर दिया जाएगा। सेबी में जमा मसौदा दस्तावेज के अनुसार इस इश्यू का 10 फीसदी हिस्सा पॉलिसी धारकों के लिए तय किया गया है। अगर आपकी एलआईसी की पॉलिसी लैप्स हो चुकी है तो भी आप रिजर्व कोटे में बोली लगा सकते हैं। इसके अलावा, एलआईसी कर्मचारियों के लिए 5 फीसदी हिस्सा रिजर्व होगा।

आफर फॉर सेल होगा IPO

डीआरएपी के अनुसार, LIC का इश्यू पूरी तरह आफर फॉर सेल (OFS) होगा। इसमें सरकार अपनी 5 फीसदी हिस्सेदारी के अंतर्गत 31.6 करोड़ शेयर जारी करेगी। इस हिसाब से कंपनी की एम्बेडेड वैल्यू 5.4 लाख करोड़ रुपए होगी। अमूमन किसी बीमा कंपनी का मार्केट कैप इस वैल्यू का चार गुना होता है। इस हिसाब से देखें तो एलआईसी की मार्केट वैल्यू 288 अरब डॉलर यानी करीब 22 लाख करोड़ रुपये होगी और एलआईसी देश की सबसे बड़ी मूल्यवान कंपनी बन जाएगी।

Also Read : Share Market Update सेंसेक्स में 170 अंकों की तेजी, निफ्टी 16900 के नीचे

Also read: TVS Supply Chain Solutions लाएगी 2000 करोड़ का आईपीओ

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR