Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
HomeBusinessसेन्को गोल्ड लिमिटेड IPO लाने की कर रही तैयारी, जारी करेगी 325...

सेन्को गोल्ड लिमिटेड IPO लाने की कर रही तैयारी, जारी करेगी 325 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर Ipo News

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। 

ज्वैलरी रिटेल चेन सेन्को गोल्ड लिमिटेड अपना  IPO लाने की तैयारी में है। इसके लिए सेन्को गोल्ड लिमिटेड सेबी के पास शुक्रवार को ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया है। सेन्को गोल्ड ने आईपीओ के माध्यम से बाजार से 525 करोड़ रुपए हासिल करने का  लक्ष्य रखा है।

325 करोड़ रुपए के जारी करेगी फ्रेश शेयर

सेन्को गोल्ड इस आईपीओ के तहत 325 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी करेगी। वहीं, 200 करोड़ रुपए कंपनी की शेयरधारक एसएआईएफ पार्टनर्स की इक्विटी शेयरों को ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत बिक्री करेगी। कंपनी 65 करोड़ रुपए के प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पर भी विचार करने का मन बना सकती है। अगर प्री-आईपीओ प्लेसमेंट आते हैं तो कंपनी ने फ्रेश शेयर के साइज को कम कर सकती है।

इन जगहों पर होगा IPO की राशि का इस्तेमाल

कंपनी नए शेयर से हासिल की गई 240 करोड़ रुपए की राशि का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में करेगी। इसके अलावा शेष पैसों का इस्तेमाल आम कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। इस आईपीओ के जरिए सेन्को गोल्ड SAIF Partners India IV Limited से बाहर आना चाहती है, क्योंकि 2014 में SAIF Partners India IV Limited कंपनी में निवेश किया है।

कंपनी की आर्थिक हालत

कंपनी ने वित्त वर्ष 2020-21 में कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट बढ़कर 2420 करोड़ रुपए पर आ गया है,जो इससे पहले वित्त वर्ष 2019-20 की तुलना में 9.92 प्रतिशत ज्यादा है। पिछले वित्त वर्ष 2021-22  (अप्रैल-नवंबर) में कंपनी को कंसालिडेटे बेसिस पर ऑपरेशंस से 2, 467 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल था।

कंपनी का काम (Ipo News)

पूर्वी भारत की सबसे बड़ी ज्वैलरी चेन सेन्को गोल्ड के देश के 13 राज्यों के 89 शहरों और नगरों में 127 शोरूम हैं. इसमें से 70 शोरूम को कंपनी ऑपरेट करती है और 57 फ्रेंचाइजी शोरूम हैं।

Also Read : प्रधानमंत्री संग्रहालय आने वाले पीढ़ियों को निर्णय लेने में करेगा मदद: मोदी, Prime Minister’s Museum inaugurated

Also Read : रविवार को दिल्ली वासियों को नहीं मिलेगी मेट्रो सेवा, जानें किस लाइन पर नहीं चलेगी मेट्रो,क्या है वजह? Delhi Metro News

Also Read : रैपिडो ने कमाए 1000 करोड़ रुपए से अधिक, जिन जगहों पर होगा पैसों का इस्तेमाल, जानें कहां से कमाए पैसे? Earn Money From New Investment

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR