इंडिया न्यूज, मुंबई।
Share Market: वैश्विक शेयर बाजार में सहित भारत के शेयर बाजार में ओमिक्रॉन की वजह से हो रही गिरावट का सिलसिला मंगलवार सुबह घरेलू बाजार में थम गया। सोमवार के मुकाबले आज भारतीय शेयर बाजार के कारोबार में जोरदार वापसी की। 21 दिसंबर की सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 600 अंकों की तेजी के साथ 56,429 पर पहुंच गया है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 210 अंकों पर सुबह कारोबार कर रहा है। कारोबार के शुरूआती पहले मिनट में निवेशकों की संपत्ति 3.05 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गई है,जोकि सोमवार का काफी घाटे में थी।
सेंसेक्स के सभी शेयरों में दिखी बढ़त Share Market
कल के मुकाबले मंगलवार की सुबह जब शेयर बाजार में कारोबार की शुरूआत हुई तो सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में बढ़त लेते हुए दिखाई दिये। सुबह के समय कारोबार के बढ़ने वाले शेयरों में मुख्यता में टाइटन, HCL टेक, ICICI बैंक, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक और लार्सन एंड टूब्रो हैं, इनमें आज सुबह के कारोबार में 2-2 प्रतिशत की वृद्धि दिखाई है। जबकि एयरटेल,TCS, इंफोसिस, HDFC बैंक, रिलायंस, SBI और सन फार्मा शेयर के एक से दो प्रतिशत बढ़कर आज सुबह कारोबार कर रहे हैं।
मार्केट कैप पहुंचा 25 लाख करोड़ के पार Share Market
मंगलवार की सुबह कारोबार में तेजी के साथ इसकी कल लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में भी इजाफा दिखाई दिया है। सुबह के समय कारोबार में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 255.62 लाख करोड़ रुपए हो गया है जो सोमवार को 252.57 लाख करोड़ रुपए पर था।
निफ्टी के 48 शेयर मे तेजी Share Market
50 कंपनियों की लिस्टड वाली नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी के कारोबार में भी आज सुबह तेजी दर्ज हुई है। निफ्टी मंगलवार सुबह 210 अंकों की बढ़त के साथ 16,831 पर कारोबार कर रहा है। आज सुबह के समय कारोबार में निफ्टी में लिस्टड 50 कंपनियों में से 48 कंपनियों के शेयर में तेजी दिखी है,जबकि दो के शेयरों में दिरावट दर्ज हुई है। निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स, मिड कैप इंडेक्स, निफ्टी बैंक और निफ्टी फाइनेंशियल इंडेक्स 1.50% से ज्यादा बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
सोमवार को सेंसेक्स 55,822.01 अंक पर हुआ था बंद Share Market
आज के कारोबार के उपेक्षा कल के शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी में दिरावट के साथ बंद हुए थे। कल यानी सोमवार को सेंसेक्स 1,189.73 (2.09%) गिरकर 55,822.01 पर बंद हुआ तो वहीं, निफ्टी भी 371.00 (2.18%) की गिरावट के साथ 16,614.20 अंक पर बंद हुआ था।
Read More : Reliance Foundation ने छात्रवृत्ति के लिए छात्रों से आवेदन मांगे
Read More : Budget 2022 प्रधानमंत्री ने शीर्ष कंपनियों के प्रमुखों से मांगे सुझाव
Read More : TATA Group के एयर इंडिया और 2 अनुषंगी कंपनियों के अधिग्रहण को मंजूरी
Read More : Food Delivery Apps पर 1 जनवरी से लगेगा टैक्स