Sensex
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिवस सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए है। सुबह भारी गिरावट के बाद दोपहर में तेजी दिखी। सेंसेक्स 153 प्वाइंट चढ़ कर 57,260.58 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी लगभग एक फीसदी चढ़ा और 17,053.95 पर बंद हुआ। इससे पहले सुबह जब बाजार खुला था तो कमजोरी हावी थी और दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में थे।
Sensex 79.11 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 57,028.04 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 29.35 प्वाइंट की बढ़त के साथ 17,055.80 के भाव पर खुला था। बाजार खुलने के पहले ही मिनट में सेंसेक्स में करीबन 725 प्वाइंट का कट लग गया था, जिस कारण लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 256.85 लाख करोड़ रुपए रह गया जबकि शुक्रवार को यह 258.31 लाख करोड़ रुपए था। पहले ही मिनट में करीबन 5 लाख करोड़ रुपए की कमी इसमें आई थी। शुक्रवार को इसमें 7.50 लाख करोड़ रुपए की कमी आई थी।
आज मुख्य रूप से कोटक महिंद्रा, एचडीएफसी लाइफ, एचसीएल टेक, टीसीएस, बजाज फाइनेंस, विप्रो, रिलायंस, टाइटन कंपनी, बजाज फिनसर्व हरे निशान में बंद हुए जबकि बीपीसीएल, यूपीएल, ओएनजीसी, सन फार्मा, अडानी पोर्ट्स, हीरो मोटोकॉर्प, एनटीपीसी, आईओसी, एक्सिस बैंक, एसबीआई, नेस्ले, कोल इंडिया और एचडीएफसी कमजोरी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। जबकि निफ्टी के 50 में से सिर्फ 15 शेयर ही बढ़त के साथ बंद हुए हैं।
शुक्रवार को दिखा था ओमिक्रान का डर
इससे पहले शुक्रवार को भारत समेत दुनियाभर के बाजारों में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रान का डर दिखा था। सेंसेक्स में 1,650 प्वाइंट की गिरावट आई थी। वहीं निफ्टी भी 510 पॉइंट्स गिरकर 17,026 पर बंद हुआ था।
Read More : Titan Shares Quantity टाइटन के शेयर ने राकेश झुनझुनवाला का किया भारी नुकसान, 753 करोड़ का हुआ घाटा
Read More : Ban on Crypto Currency is not Possible क्रिप्टोकरेंसी पर बैन संभव नहीं