Sunday, December 22, 2024
Sunday, December 22, 2024
HomeShare marketसुबह की बढ़त बाजार ने गंवाई, सेंसेक्स 237 अंक टूटकर 58338 पर...

सुबह की बढ़त बाजार ने गंवाई, सेंसेक्स 237 अंक टूटकर 58338 पर बंद, Share Market Close 13 April

हफ्ते के आखिरी कारोबार दिन शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला। बाजार की शुरूआत मजबूती के साथ हुई थी लेकिन ये बढ़त ज्यादा देर तक बाजार में टिक न पाई।

- Advertisement -

Sensex Closed 13 April

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
हफ्ते के आखिरी कारोबार दिन शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला। बाजार की शुरूआत मजबूती के साथ हुई थी लेकिन ये बढ़त ज्यादा देर तक बाजार में टिक न पाई। निवेशकों की बिकवाली के चलते सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर होकर बंद हुए हैं। सेंसेक्स 237 अंक की गिरावट के साथ 58,338 पर और निफ्टी 55 अंकों की गिरावट के साथ 17,475.65 पर बंद हुआ है।

इससे पहले सेंसेक्स आज 332 अंक ऊपर 58,908 पर खुला था। इंट्रा डे में 59,003.82 का ऊपरी और 58,291.23 का निचला स्तर बनाया।वहीं निफ्टी 15 अंकों की बढ़त के साथ 17,599 पर खुला था।

बैंक, फाइनेंशियल और आटो शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली

कारोबार के दौरान आज सबसे ज्यादा दबाव बैंक, फाइनेंशियल और आटो शेयरों में दिखा। निफ्टी पर बैंक इंडेक्स 0.80 फीसदी और फाइनेंशियल इंडेक्स करीब 1 फीसदी कमजोर हुआ है। आटो इंडेक्स में भी करीब 1 फीसदी गिरावट देखने को मिली है। आईटी और रियल्टी इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए हैं। इसके उल्ट मेटल, एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं।

Sensex के 30 में से 19 शेयरों में गिरावट (Share Market Close 13 April)

सेंसेक्स पर आज 30 में से 19 शेयरों में गिरावट आई है जबकि 11 शेयरों में बढ़त रही है। सबसे ज्यादा बढ़त सन फार्मा, ITC, हिंदुस्तान यूनिलीवर, NTPC, बजाज फाइनेंस और इंडसइंड बैंक के शेयर में रही। जबकि भारतीय एयरटेल,मारुति, कोटक बैंक टेक महिंद्रा और पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, HDFC और नेस्ले इंडिया के शेयर में गिरावट रही।

अगले 4 दिन बंद रहेगा शेयर बाजार (Share Market Close 13 April)

Share Market Close 13 April
Share Market Close 13 April

भारतीय शेयर बाजार में कल 14 अप्रैल से 17 अप्रैल तक लगातार 4 दिन कामकाज नहीं होगा। 14 अप्रैल को महावीर जयंती और डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के कारण अवकाश है। वहीं 15 अप्रैल 2022 को गुड फ्राइडे (Good Friday) है। इसके बाद साप्ताहिक अवकाश शनिवार और रविवार है।

इस कारण लगातार 4 दिन नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में गुरुवार से लेकर रविवार तक कोई कामकाज नहीं होगा। अब सीधे सोमवार यानि 18 अप्रैल को ही शेयर बाजार खुलेगा।

Also Read : 20 इलेक्ट्रिक स्कूटरों में एक साथ लगी आग, आखिर क्यों ईवी में आग के केस आ रहे सामने

Also Read : अगले 4 दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, जानिए इस साल कब कब हैं अवकाश

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR