Sensex closed
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार की सुबह शेयर बाजार (stock market) में शुरू हुआ गिरावट का सिलसिला शाम के कारोबार खत्म होने तक जारी रहा। शेयर बाजार ने लाल निशान के साथ क्लोजिंग की है। आज पूरे दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स व नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी का हाल बुरा रहा और जोरदार गिरावट दर्ज की। आज शाम को सेंसेक्स में 537.22 अंक (0.94 फीसदी) की गिरावट के साथ 56,819.39 के लेवल पर बंद हुआ तो वहीं, 50 इंडेक्स वाली निफ्टी 162.40 प्वाइंट (0.94 फीसदी) की गिरावट पर 17,038.40 के लेवल पर कारोबार समाप्त किया।
आज के ट्रेडिंग सेशन में 1146 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली और 2140 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली. इसके अलावा 107 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
सेंसेक्स के कई शेयर में गिरावट
सेंसेक्स के तीस शेयरों में से बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, डॉ. रेड्डीज, विप्रो, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, मारुति सुजुकी और अल्ट्राटेक सीमेंट प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।
इसके विपरीत टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टीसीएस, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक लाभ में रहे।
यह रहे निफ्टी टॉप गेनर्स शेयर्स
वहीं, निफ्टी के टॉप गेनर्स की लिस्ट में Hero MotoCorp, Tata Steel, Asian Paints, Bajaj Auto और TCS है, जबकि निफ्टी के टॉप लूजर्स की लिस्ट में Bajaj Finance, Bajaj Finserv, Tata Consumer Products, Adani Ports और ICICI Bank रहे।
ये भी पढ़ें : हफ्ते के तीसरे दिन फिर लुढ़का बाजार, सेंसेक्स में 430 अंक की गिरावट, निफ्टी 1708 के नीचे, बजाज फाइनेंस टॉप लूजर्स
ये भी पढ़ें : 4 मई को खुलेगा भारतीय जीवन बीमा निगम IPO, प्राइस बैंड 902-949 रुपये प्रति शेयर तय, जानें और बातें
ये भी पढ़ें : गिरावट से पहुंचा क्रिप्टो ग्लोबल मार्केट कैप 1.77 ट्रिलियन डॉलर पर, बिटकॉइन,इथेरियम आई 3 फीसदी नीचे, WonderHero ने पकड़ी तेजी