इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
कमजोर ग्लोबल संकेतों के असर से शेयर बाजार उभर नहीं पा रहा है। कारोबारी हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार, 9मई को शेयर बाजार (Stock Market Today) गिरावट के साथ खुला। बाजार लाल निशान के साथ ट्रेड कर रहे हें। आज सुबह के समय सेंसेक्स और निफ्टी ओपनिंग के समय 1 फीसदी से ज्यादा टूटे है। सेंसेक्स में 612.05 अंक (1.12 फीसदी) की गिरावट देखने को मिली है और यह 54223.53 के लेवल पर खुला। इसी तरह निफ्टी 0174.50 अंक (1.06 फीसदी) की गिरावट लेते हुए 16236.80 पर खुला है। सुबह से समय 30 शेयर आधारित वाले सेंसेक्स के सभी शेयर लाल निशान के पर ट्रे़ड कर रहे हैं।
आज के ट्रेडिंग सेशन में 782 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, 890 शेयरों में बिकवाली का दौर है,जबकि166 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
निफ्टी के टॉप लूजर्स
निफ्टी के टॉप लूजर्स की लिस्ट में Tech Mahindra, Axis Bank, Hindalco, Reliance, Tata Motors रहे,जबकि टॉप गेनर्स की लिस्ट में UPL, Powergrid, Bajaj Auto, Cipla बने हुई हैं।
FII-DII डाटा
6 मई को हुये कारोबारी सेशन के दौरान शेयर बाजार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स ने 5517.08 करोड़ रुपए की निकासी की। इसके अलावा घरेलू इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स ने 3014.85 करोड़ रुपए शेयर बाजार में निवेश किये।
बीते हफ्ते 4 फीसदी टूटा बाजार
बीते कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन BSE सेंसेक्स 2,225 अंक यानी 3.89% की गिरावट के साथ 54,835 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 691 अंक यानी 4.04% टूटकर 16,411 के स्तर पर बंद हुआ। इस अवधि में बाजार में 4 फीसदी की गिरावट हुई थी।
ये पढ़ें: पेट्रोल डीजल के दाम हैं स्थिर, फिर भी कुछ शहरों में 100 के पार पेट्रोल, चेक करें अपने शहर का रेट
Connect With Us: Twitter | Facebook | Youtube