Sensex
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
साप्ताहिक एक्सपायरी के दिन आज 25 नवंबर को शेयर बाजार में फिर से रंगत लौटी है और कमजोर शुरूआत के बाद शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। एशियाई बाजारों में तेजी के चलते घरेलू मार्केट में सेंटिमेंट मजबूत रहा।
बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज का Sensex 454.10 अंक या 0.78 फीसदी बढ़कर 58795.09 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 121.20 अंक या 0.70 फीसदी उछाल के साथ 17536.25 के स्तर पर बंद हुआ। आज दिग्गज शेयर Reliance में 6 प्रतिशत की तेजी आई और यह स्टाक 2492 पर बंद हुआ जबकि बीते दिन इसका प्राइस 2351 था। वहीं रियल्टी, आईटी व फार्मा शेयरों में भी खासी खरीदारी देखी गई जिसके चलते बाजार को आज अच्छा सपोर्ट मिला।
Sensex के बैंकिंग शेयरों में आज मिला-जुला असर रहा जबकि निफ्टी के बैंक, आॅटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक को छोड़ अन्य सेक्टर्स के इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। सबसे अधिक तेजी 1.92 प्रतिशत की निफ्टी रियल्टी में रही। सबसे अधिक 0.54 फीसदी की गिरावट निफ्टी आॅटो में रही। निफ्टी बैंक आज 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स पर आज 14 और निफ्टी पर 25 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए।
Read More : Save Rs 7 Lakh Cover from Lapse 7 लाख का कवर लैप्स होने से बचाने के लिए 30 नवंबर से पहले कर लें यह काम