Tuesday, November 19, 2024
Tuesday, November 19, 2024
HomeMutual fundShare Market बाजार में आ सकती है और गिरावट, इन फैक्टर पर...

Share Market बाजार में आ सकती है और गिरावट, इन फैक्टर पर नजर

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Share Market : इस सप्ताह बाजार में हुए जबरदस्त उतार-चढ़ाव ने निवेशकों के मूड पर बहुत बुरा प्रभाव डाला। सप्ताह का पहला और अंतिम कारोबारी दिन निवेशकों के लिए बहुत बुरे साबित हुए जिन्हें ब्लैक मंडे और ब्लैक फ्राइडे कहें तो गलत नहीं होगा।

सप्ताह के पहले दिन यानी गत सोमवार को पेटीएम के शेयरों में गिरावट ने बाजार का मूड खराब कर दिया। आखिरी दिन यानी गत शुक्रवार को बाजार कोविड-19 के नए वेरिएंट से बुरी तरह से सहम गया।

शुक्रवार को सेंसेक्स 1688 अंक तक टूट गया। निफ्टी भी 17000 के करीब आ गया है। पूरे हफ्ते में निफ्टी और सेंसेक्स में 4 फीसदी के करीब जो गिरावट देखने को मिली, वह जनवरी 2021 के बाद सबसे अधिक है।

एक्सपर्ट के अनुसार निफ्टी के अपने 100-डीएमए के क्रिटिकल सपोर्ट के नीचे फिसलने के कारण बाजार में और गिरावट दिख सकती है।

बाजार की नजर में यह होंगे फैक्टर्स (Share Market)

Share Market 2 1

अगले हफ्ते कोविड 19 के नए वेरिएंट से संबंधित डेवलपमेंट बाजार के लिए प्रमुख ट्रिगर होंगे। बाजार की नजर इस बात पर रहेगी कि कोविड के नए वेरिएंट के खिलाफ दुनियाभर के वैक्सीन कितने प्रभावी हैं।

नए वेरिएंट को देखते हुए दुनियाभर में किस तरह के नए प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं। यह भी महत्वपूर्ण रहेगा कि अगले हफ्ते FIIs का क्या रुख रहेगा।

कुछ दिनों से FIIs ने लगातार बिकवाली की है। FIIs ने इस हफ्ते कैश मार्केट में 21,000 करोड़ की बिकवाली की। अक्टूबर से अब तक उन्होंने करीब 50,000 करोड़ रुपए की बिकवाली की है।

ऋकक२ का इंडेक्स फ्यूचर में लांग एक्सपोजर ठीक (Share Market)

Share Market 3

एक रिसर्च हेड के अनुसार अगर हम डेरिवेटिव डाटा देखें तो FIIs का इंडेक्स फ्यूचर में लांग एक्सपोजर 59 फीसदी पर स्टैंड कर रहा है जोकि ठीक है लेकिन पुट काल रेशो 0.73 मार्क पर है जो ओवरसोल्ड टेरिटरी में है।

डोमेस्टिक फ्रंट पर देखें तो 30 नवंबर को Q3 GDP नंबर आने हैं जिन पर बाजार की नजर रहेगी। आटो सेल्स का डाटा भी बाजार पर असर डाल सकता है। टेक्निकली निफ्टी 100-डीएमए के क्रिटिकल सपोर्ट के नीचे फिसल गया है जिससे बाजार में और गिरावट बढ़ सकती है।

निफ्टी के इस हफ्ते 16700/16400 के लेवल तक कमजोर होने की संभावना है। अपसाइड में निफ्टी 17100 के लेवल पर रेजिस्टेंस दिख रहा है जिसके बाद 17400 का लेवल क्रिटिकल सप्लाई जोन होगा। बैंक निफ्टी इस हफ्ते अंडरपरफार्मर रहा है। बैंक निफ्टी में वर्टिकल गिरावट रही है।

अभी यह 200-डीएमए के क्रिटिकल सपोर्ट लेवल के करीब ट्रेड कर रहा है जो 35700 के लेवल के करीब है। यह लेवल नीचे की ओर ब्रेक होता है तो निफ्टी 34800/34000 के लेवल तक कमजोर हो सकता है। अपसाइड पर 36700-37000 का लेवल रेजिस्टेंस जोन होगा।

उनका कहना है कि हालांकि भारतीय बाजार के लिए कोई बड़ा निगेटिव ट्रिगर नहीं है। हम पहले ही 2021 में बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं कि MSCI इमर्जिंग मार्केट इंडेक्स में हमारा वजन काफी बढ़ गया है इसलिए हम केवल मीन रिवर्सल देख रहे हैं।

हमें रिटेल और डीआईआई से अच्छा सपोर्ट मिल रहा है इसलिए मिडकैप और स्मालकैप ने नवंबर में निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन किया है। इस हफ्ते डीआईआई ने कैश मार्केट में लगभग 11,000 करोड़ की खरीदारी की थी।

अभी और गिरावट की आशंका (Share Market)

Share Market 4

एक्सपर्ट के अनसुार निफ्टी अपने क्रिटिकल सपोर्ट जोन 17088 के नीचे आ गया है जिससे बाजार में और गिरावट की आशंका बढ़ गई है। निफ्टी के लिए अगला सपोर्ट 16700 और फिर 16400 का लेवल है।

अपसाइड में 17100 के लेवल पर इमेडिटट हर्डल है जिसके ब्रेक होने पर यह 17350-17400 के लेवल तक जा सकता है जो क्रिटिकल रेजिस्टेंस जोन होगा। बैंक निफ्टी अपने 200-डीएमए के करीब है जो 35700 का लेवल है।

यह लेवल ब्रेक होने पर निफ्टी 35000/34000 के लेवल तक कमजोर हो सकता है। अपसाइड में इंडेक्स के लिए 37000 के लेवल पर मजबूत रेजिस्टेंस है।

Read More : LIC Mutual Fund एलआईसी म्यूचुअल फंड ने मार्च तक अपने एयूएम का रखा टारगेट 25 हजार करोड़ रुपए

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR