Wednesday, January 15, 2025
Wednesday, January 15, 2025
HomeBusinessShare Market Boom सेंसेक्स में 1736 अंकों की रिकार्ड उछाल, निफ्टी 17352...

Share Market Boom सेंसेक्स में 1736 अंकों की रिकार्ड उछाल, निफ्टी 17352 पर पहुंचा

- Advertisement -

Share Market Boom

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी आई। जहां एक दिन पहले सोमवार को भारी गिरावट हुई थी, वहीं आज शानदार रिकवरी हुई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स 3 प्रतिशत से ज्यादा उछले हैं। सेंसेक्स 1,736 अंक बढ़कर 58,142 और निफ्टी 509 अंकों के उछाल के साथ 17,352 पर बंद हुआ है।

इस तेजी के साथ मार्केट कैपिटल में भी 5 लाख करोड़ का उछाल आया है। कल लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 255.11 लाख करोड़ रुपए था, जो आज 261.87 लाख करोड़ रुपए रहा। इससे पहले सेंसेक्स आज 326 अंक ऊपर 56,731 पर खुला था। इसने 58,211 का ऊपरी और 56,438 का निचला स्तर बनाया। जबकि निफ्टी 16,933 पर खुला था और 16,839 का निचला तथा 17,375 का ऊपरी स्तर बनाया।

सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में बढ़त

सेंसेक्स के सभी 30 शेयर हरे निशान पर बंद हुए हैं। इसमें सबसे ज्यादा बजाज फाइनेंस 5.38 और बजाज फिनसर्व 4.46% के साथ बढ़े। वहीं SBI, लार्सन एंड टुब्रो, टाइटन के शेयर्स 4-4 % से ज्यादा बढ़े। सेंसेक्स के 422 शेयर्स लोअर और 271 अपर सर्किट में रहे। दूसरी ओर, निफ्टी के 50 स्टॉक में से 48 बढ़त में और 2 गिरावट में रहे।

इन शेयरों में शानदार तेजी

आज निफ्टी 50 में सबसे ज्यादा 6.70 प्रतिशत की तेजी टाटा मोटर्स रही। वहीं Wipro, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक बैंक, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एयरटेल, इंफोसिस, HDFC बैंक, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक के स्टॉक 3-3 % से ज्यादा तेजी में रहे। मारुति, ICICI बैंक, अल्ट्राटेक, नेस्ले, TCS, NTPC के स्टॉक में 2-2% से अधिक की बढ़त रही। सबसे कम बढ़ने वाले में पावरग्रिड और ITC के साथ सनफार्मा का शेयर रहा।

सोमवार को हुई थी भारी गिरावट

बता दें कि एक दिन पहले सोमवार को बाजार की शुरूआत लाल निशान पर हुई थी और अंत तक जारी रही। सेंसेक्स 1747 अंक गिरकर 56,406 के निचले स्तर पर बंद हुआ था। जबकि, निफ्टी सूचकांक 531 अंक फिसलकर 16,843 के स्तर पर बंद हुआ था।

Also Read : Elon Musk ने 5.74 अरब डॉलर के शेयर किए दान

Also read: TVS Supply Chain Solutions लाएगी 2000 करोड़ का आईपीओ

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR