Wednesday, October 23, 2024
Wednesday, October 23, 2024
HomeShare marketShare Market Close: शेयर मार्केट का Sensex 187 की बढ़त के साथ...

Share Market Close: शेयर मार्केट का Sensex 187 की बढ़त के साथ 57,808 के स्तर पर बंद

- Advertisement -

Share Market Close

इंडिया न्यूज़, चंडीगढ़

Share Market Close: शेयर बाजार में आज भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 187 अंक की बढ़त में 57,808 पर बंद हुआ ।व्ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 57 अंक बढ़कर 17,271 पर पहुंच गया। यह 17,279 पर पर खुला था। इसने 17,043 का निचला और 17,306 का ऊपरी स्तर बनाया।

सेंसेक्स आज 178 पॉइंट्स ऊपर 57,799 पर खुला था। (Share Market Update) पहले घंटे में इसने 57,925 का ऊपरी और 57,359 का निचला स्तर बनाया। इसके 30 शेयर्स में से 13 में गिरावट, जबकि 17 बढ़त में रहे।

सबसे ज्यादा बढ़ने वाले स्टॉक्स में टाटा स्टील 3 प्रतिशत, सिप्ला 1.8 प्रतिशत और रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ है। दूसरी तरफ गिरने वाले स्टॉक्स में 6 स्टॉक्स एक प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

कल का हाल Share Market Close

कल यानि सोमवार को एशियाई बाजारों में मिले जुले रुख के बीच बॉम्बे स्टाक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1023 अंक लुढ़ककर 57621 पर बंद हुआ था, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी 302 अंक गिरकर 17213 पर बंद हुआ था। सेंसेक्स कल सुबह 95 अंक नीचे 58,549 पर खुला था। पहले घंटे में इसने 58,707 का ऊपरी लेवल टच किया। वहीं निफ्टी यह 17,590 पर खुला था। इंट्राडे में निफ्टी 17536 तक पहुंचा था। इसके बाद से लगातार गिरता चला गया और दिन में इसने 17119 का सबसे निचला स्तर भी छूआ था।

Also read:- Latest Petrol Prices: पेट्रोल, डीजल की कीमतों में आज 8 फरवरी को ईंधन दरों में कोई संशोधन नहीं

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR