Saturday, January 11, 2025
Saturday, January 11, 2025
HomeStock tipsShare Market Close : सेंसेक्स 89 अंक गिरकर 57,595 पर बंद, निफ्टी...

Share Market Close : सेंसेक्स 89 अंक गिरकर 57,595 पर बंद, निफ्टी 22 अंक फिसला

- Advertisement -

Share Market Close

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
आज एफएंडओ साप्ताहिक एक्सपायरी के दिन भी शेयर बाजार गिरावट में बंद हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 89 अंक लुढ़ककर 57,595 पर बंद हुआ। वहीं NSE का निफ्टी भी 22 अंको की गिरावट के साथ 17,222 पर बंद हुआ।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज 494 अंक नीचे 57,190 पर खुला था। इंट्रा डे में इसने 57,138 का निचला और 57,827 का ऊपरी स्तर बनाया। वहीं निफ्टी 151 अंको की गिरावट के साथ 17,094 पर खुला। लेकिन बाजार खुलने के बाद गिरावट कम होने लगी और बाजार में बायर्स आने लगे। हालांकि फाइनेंशियल और आटो सेक्टर में दबाव के चलते बाजार फिर से लाल निशान में आ गया।

बता दें कि इससे पहले बुधवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला था लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद इसमें गिरावट देखी गई जो पूरे दिन बनी रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 304 अंकों की फिसलन के साथ 57,684 पर बंद हुआ था जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 69 अंकों की गिरावट के साथ 17,245 पर बंद हुआ था।

Paytm के शेयर में आई तेजी

आज पेटीएम (Paytm) का शेयर 9 प्रतिशत से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुआ है। इंट्रा डे में इसमें 13 प्रतिशत तक की तेजी देखी गई जोकि पिछले 4 महीनों में सबसे ज्यादा है। पेटीएम स्टॉक 592.40 रुपए के ऊपरी स्तर पर पहुंचा। हालांकि आज यह 9.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 574.35 पैसे पर बंद हुआ है। बता दें कि 2 दिन पहले ही बीएसई ने

वहीं जी इंटरनेटमेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के शेयर में भी 17 प्रतिशत का उछाल आया है। यह 299.15 रुपए के भाव पर बंद हुआ है। इसका कारण इन्वेस्को द्वारा एक्स्ट्राआडेनरी जनरल मीटिंग न बुलाने की बात कहना बताया जा रहा है।

दरअसल, जी और सोनी के मर्जर के बाद से ही इन्वेस्को EGM बुलाकर 6 इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त करने की बात कर रहा था। इन्वेस्को का पूरा नाम इन्वेस्को डेवलपिंग मार्केट्स फंड है।

सोया इंडस्ट्रीज का एफपीओ खुला

आज बाबा रामदेव की पतंजलि के समर्थन वाली खाद्य तेल कंपनी रुचि सोया इंडस्ट्रीज का एफपीओ भी आज से खुल गया है। जानकारी के मुताबिक 4300 करोड़ के इस एफपीओ के खुलने से पहले रुचि सोया ने बुधवार को एंकर निवेशकों से 1,290 करोड़ रुपये हासिल किए हैं।

इसके बदले में कंपनी ने 1.98 करोड़ इक्विटी शेयर एंकर निवेशकों को जारी किए हैं। 46 एंकर निवेशकों को एफपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड 650 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 1.98 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं। इनमें से 41.91 लाख शेयरों को 4 घरेलू म्यूचुअल फंड्स को आवंटित किया गया है, जिन्होंने 24 स्कीमों के जरिए निवेश किया है।

रुचि सोया का एफपीओ (Ruchi Soya FPO) का प्रति शेयर प्राइस बैंड 615 से 650 रुपये रखा गय है। यह एफपीओ सोमवार को बंद होगा। एफपीओ की खास बात ये है कि इसमें सभी निवेशकों के लिए कंपनी के नए शेयर जारी किए जाएंगे और कोई आफर फॉर सेल नहीं होगा। FPO के लिए 21 शेयरों के लॉट में बोली लगाई जा सकती है। निवेशक इसके लिए 28 मार्च तक बोली लगा सकते हैं।

Also Read : भारी गिरावट में खुला शेयर बाजार आया हरे निशान में, सेंसेक्स 30 अंक ऊपर

Also Read : Ruchi Soya Industries का एफपीओ आज से खुला, जानिए इससे संबंधित सारी जानकारी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtub

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR