Share Market Close
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
आज बुधवार को शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन अच्छी तेजी देखी गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का Sensex 657 अंक बढ़कर 58,465 पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का Nifty 197 अंक बढ़कर 17,463 पर बंद हुआ है। इससे पहले सेंसेक्स आज 355 अंक ऊपर 58,163 पर खुला था।
इसने 58,507 का ऊपरी और 58,105 का निचला स्तर बनाया। वहीं निफ्टी 17,370 पर खुला था और 17,339 का निचला तथा 17,477 का ऊपरी स्तर बनाया। आज निफ्टी के मेडिकल, मेटल, और निफ्टी बैंक में अच्छी तेजी देखी गई। निफ्टी बैंक 581 अंक बढ़कर 38610 पर बंद हुआ है।
Maruti का शेयर आज 4.07 प्रतिशत बढ़ा है। बीते दिन यह 8599 पर बंद हुआ था जबकि आज यह 8989 पर बंद हुआ है। सेंसेकस के आज 30 शेयर्स में से 3 गिरावट में जबकि 27 बढ़त में हैं। निफ्टी नेक्स्ट 50, मिड कैप, बैंकिंग और फाइनेंशियल इंडेक्स तेजी रही। वहीं आज Adani Wilmar के शेयर में 20 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया। Adani Wilmar के शेयर एक दिन पहले डिस्काउंट पर बंद हुए थे।
बता दें कि बीते कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद आखिरकार अंत में हरे निशान पर बंद हुआ था। Sensex 187 अंक की तेजी लेकर 57,808 के स्तर पर, जबकि निफ्टी सूचकांक 53 अंकों की बढ़त लेते हुए 17,266 के स्तर पर बंद हुआ था। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स बीते दिन 480 अंक तक टूटा था।
Also read : सोने के दाम में तेजी, जानिए Latest Gold Price