Share Market Close
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
भारतीय शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन तेजी में बंद हुआ है। सेंसेक्स व निफ्टी दोनों ही एक प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। Sensex 1.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 611 अंक उठा और 56,930 पर बंद हुआ हुआ। जबकि निफ्टी 184.60 अंकों की तेजी के साथ 16,955.45 पर बंद हुआ है।
Sensex 289 अंकों की बढ़त के साथ 56,319 पर खुला था। इसने दिन में 56,989 का ऊपरी स्तर और 56,471 का निचला स्तर बनाया। वहीं निफ्टी 16,865 पर खुला था। दिन में इसने 16,910 का ऊपरी स्तर और 16,839 का निचला स्तर बनाया। निफ्टी के सभी सेक्टरल इंडेक्स में आज बढ़त रही। सबसे अधिक तेजी निफ्टी रियल्टी में रही और यह 2.95 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. निफ्टी बैंक 1.22 फीसदी मजबूत हुआ है।
सेंसेक्स के 27 शेयर्स बढ़त के साथ बंद
आज बाजार को रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक्स और मेटल, फार्मा, आईटी व रियल्टी शेयरों में खरीदारी के रूझान से बेहतरीन सपोर्ट मिला। इस कारण आज सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से केवल 3 शेयर गिरावट में रहे और 27 शेयर बढ़त बढ़त में रहे। बढ़ने वाले प्रमुख शेयर में बजाज फाइेनेंस, एयरटेल, लार्सन एंड टूब्रो, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई और टाटा स्टील रहे। यह सभी शेयर 2 से 2.8% तक बढ़े।
गिरने वाले स्टॉक में आईटीसी, नेस्ले और विप्रो रहे। निफ्टी 50 शेयर्स में से 8 गिरावट में और 42 बढ़त के साथ बंद हुए। बढ़ने वाले प्रमुख स्टॉक में टाटा मोटर्स, हिंडालको, इंडसइंड बैंक, डिवीज लैब और आयशर मोटर्स रहे। यह सभी 3-3% से ज्यादा बढ़कर बंद हुए।
Metro Brands की हुई कमजोर लिस्टिंग
आज दिग्गज फुटवियर रिटेल कंपनी मेट्रो ब्रांड्स की कमजोर लिस्टिंग हुई। इसके शेयर 500 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 12.8 फीसदी डिस्काउंट पर लिस्ट हुए। शेयर बाजार में इसकी शुरूआत 436 रुपये के भाव से हुई। हालांकि दिन के आखिरी में यह 502 रुपये के भाव पर बंद हुआ।
यह आईपीओ 1368 करोड़ रुपए का था जोकि 10-14 दिसंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से भी ठीक ठीक ही रिस्पांस मिला था और यह 3.64 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसके बावजूद Metro Brands की शेयरों ने निवेशकों को मायूस किया है।