Share Market Close
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
आज बुधवार को उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का Sensex 91 अंक गिरकर 57,806 पर बंद हुआ है जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 19 अंक गिरकर 17,213 पर बंद हुआ।
हालांकि दिन में हरे निशान पर कारोबार की शुरूआत करने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में दिनभर उतार-चढ़ाव देखने को मिला लेकिन क्लोजिंग बैल के बजते-बजते सेंसेक्स 91 अंक टूट गया। इससे पहले Sensex आज 5 अंक नीचे खुला था। दिन में सेंसेक्स 161 अंक की तेजी के साथ 58 हजार के स्तर को पार कर 58,054.12 के स्तर पर पहुंच गया था लेकिन ये बढ़त कायम न रह सकी।
वहीं निफ्टी 17,220 पर खुला था। इसने दिन में 17,285 का ऊपरी और 17,176 का निचला स्तर बनाया। वहीं आज निफ्टी भी 35,000 से नीचे आ गया। यह 0.62 फीसदी गिर गया। बैंक निफ्टी अब 34,960 के लेवल पर आ गया है।
Sensex के 12 और Nifty के 31 शेयर्स गिरावट में बंद
आज सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयर्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं जबकि 18 शेयर्स गिरावट में रहे। बढ़ने वाले प्रमुख शेयर में इंडसइंड बैंक, डॉ. रेड्डी, बजाज फाइनेंस, रिलायंस और सन फार्मा रहे। वहीं निफ्टी के 50 शेयर्स में से 19 बढ़त में और 31 गिरावट में बंद हुए। बढ़ने वाले स्टॉक्स में आयशर, बजाज आॅटो, सनफार्मा और अन्य रहे।
बता दें कि एक दिन पहले मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला और दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 477.24 अंक की तेजी लेकर 57,897.48 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं एनएसई का निफ्टी भी 147 अंकों की उछाल के साथ 17,233.25 के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ था।
Also Read : New Rules Of IPO आईपीओ से संबंधित नियमों में सेबी ने किए बदलाव, जानिए आप पर क्या होगा असर
Also Read : Supriya Lifesciences Limited के शेयर 55 फीसदी ऊपर लिस्ट, निवेशकों की चांदी