Friday, November 15, 2024
Friday, November 15, 2024
HomeBusinessShare Market Close साल के आखिरी दिन शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स...

Share Market Close साल के आखिरी दिन शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स 459 अंक उछला

- Advertisement -

Share Market Close
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

साल 2021 के आखिरी कारोबारी दिन आज शुक्रवार को शेयर बाजार में अच्छी तेजी रही। सेंसेक्स व निफ्टी दोनों ही घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं। बीएसई के 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 459 अंक बढ़कर 58,253 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का निफ्टी 150 अंक की तेजी लेकर 17,344 पर बंद हुआ।

इससे पहले सेंसेक्स आज 55 अंक ऊपर 57,849 पर खुला था। पहले ही मिनट में इसने 58 हजार के आंकड़े को पार कर लिया। दिन में इसने 58,409 का ऊपरी स्तर जबकि 57,846 का निचला स्तर बनाया।

आज दिग्गज शेयर रिलायंस और और मेटल के शेयरों में खरीददारी देखी गई जिसका बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला। दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का पसंदीदा स्टॉक टाइटन में आज 3 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया। वहीं आज निफ्टी के सभी सेक्टर के इंडेक्स में भी तेजी रही।

सबसे अधिक तेजी निफ्टी मेटल में 1.94 फीसदी की रही। निफ्टी बैंक 1.19 फीसदी मजबूत हुआ है। आज लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप भी बढ़कर 265.96 लाख करोड़ रुपए हो गया। जबकि बीते दिन यह 263.27 लाख करोड़ रुपए था।

Sensex के 30 और निफ्टी के 45 शेयर्स बढ़त में

सेंसेक्स के 30 में से 4 स्टॉक गिरावट में रहे जबकि 26 शेयर्स बढ़त में बंद हुए हैं। बढ़ने वाले शेयर्स में टाइटन, एयरटेल, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व हैं। उधर, निफ्टी के 50 में से 45 बढ़त में और 10 गिरावट में हैँ। बढ़ने वाले स्टॉक में हिंडालको, टाइटन, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स और कोटक बैंक हैं। गिरने वाले शेयर में NTPC, टेक महिंद्रा, सिप्ला, एसबीआई लाइफ हैं। इसके नेक्स्ट 50, मिड कैप, बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए।

CMS Info Systems के शेयरों की फ्लैट लिस्टिंग

आज एटीएम कैश मैनेजमेंट करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी CMS Info Systems के शेयरों की आज शेयर बाजार में फ्लैट लिस्टिंग हुई है। बीएसई पर CMS Info Systems का शेयर 218.50 रुपये पर लिस्ट हुआ है, जबकि इसका इश्यू प्राइस 216 रुपये था।

यानि कि जिन निवेशकों ने इस कढड में पैसे लगाए थे, उन्हें 2.50 रुपये प्रति शेयर का का ही फायदा हुआ है जोकि लगभग 1 प्रतिशत है। CMS Info Systems का आईपीओ 21 से 23 दिसंबर को खुला था। इसे निवेशकों की ओर से भी सुस्त रिस्पांस मिला था और यह 1.95 2 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

Also Read : Share Market Update साल के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 58000 के पार

Also Read : आखिर क्यों गिर रहा RBL Bank का शेयर, जानें मुख्य वजह

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR