Thursday, January 16, 2025
Thursday, January 16, 2025
HomeBudgetShare Market Close बजट के दूसरे दिन भी शेयर बाजार में तेजी,...

Share Market Close बजट के दूसरे दिन भी शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 695 अंक चढ़ा

- Advertisement -

Share Market Close

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
बजट के दूसरे दिन बुधवार को भी शेयर बाजार में तेजी रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स Sensex 695 अंक बढ़कर 59,558 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty 203 अंक बढ़त के साथ 17,780 पर बंद हुआ है। आज की तेजी के बाद लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 270.64 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। जबकि बीते दिन यह 267.48 लाख करोड़ रुपए था।

खास बात यह रही कि बजट के दिन बैंकिंग शेयरों में एक दम से आई गिरावट के बाद आज इन शेयरों में काफी तेजी देखी गई। आज PSU Bank, Nifty Bank, फाइनेंशियल इंडेक्स और मीडिया इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी रही है। इससे पहले सेंसेक्स आज 431 अंक ऊपर 59,293 पर खुला था। दिन में इसने 59,618 का ऊपरी और 59,193 का निचला स्तर बनाया।

Sensex के 30 में से 21 शेयर बढ़त में

सेंसेक्स के आज 30 में से 21 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज, HCL टेक्नोलॉजी और बजाज फाइनेंस के शेयरों में रही। इसके उल्ट टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट और एलएंडटी के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आई है। सेंसेक्स के 453 स्टॉक अपर सर्किट में और 248 लोअर सर्किट में हैं।

HDFC का मुनाफा 11 प्रतिशत बढ़ा

Share Market Close
Share Market Close

हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) के मुनाफे में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। भारत की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के लिए 3,261 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ हुआ है। ये राशि एक साल पहले की इसी अवधि की तुलना में 11 प्रतिशत ज्यादा है।

पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी को 2,926 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था। हालांकि तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत आय में कमी आई है और ये घटकर 31,308 करोड़ रुपये रह गई। जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में आय 39,268 करोड़ रुपये थी।

Also Read : Share Market Down सेंसेक्स आज फिर 1100 अंक टूटा, निफ्टी आया 17 हजार के नीचे

Also Read : Bank Holidays फरवरी में 12 दिन बैंकों में अवकाश, यहां देखिए पूरी सूची

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR