Saturday, January 11, 2025
Saturday, January 11, 2025
HomeBusinessShare Market Close : सेंसेक्स 697 अंकों की तेजी के साथ 57,989...

Share Market Close : सेंसेक्स 697 अंकों की तेजी के साथ 57,989 पर बंद

- Advertisement -

Share Market Close

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला और दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंत में जोरदार तेजी लेते हुए बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 697 अंकों की तेजी के साथ 57,989 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 197 अंकों की बढ़त के साथ 17,315 पर बंद हुआ। इससे पहले सेंसेक्स आज 136 अंक यानि कि 0.24 फीसदी लुढ़ककर 57157 के स्तर पर ख्रुला था और निफ्टी ने 29 अंक या 0.17 की गिरावट के साथ 17088 पर कारोबार शुरू किया था। दिन में सेंसेक्स ने 58,052 का ऊपरी और 56,930 का निचला स्तर बनाया।

दोपहर 12 बजे तक बाजार दबाव में ही था लेकिन इसके बाद गिरावट कम होने लगी। दिग्गज शेयर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और आईटी शेयरों में बढ़त के कारण सेंसेक्स 57825 अंक पर, जबकि निफ्टी 0.86 फीसदी बढ़कर 17264 अंक पर पहुंच गया था।

ये शेयर्स रहे टॉपर्स

सेंसेक्स के शेयर में TCS, Wipro, HCL टेक, टाटा स्टील, HDFC, एक्सिस बैंक और भारतीय एयरटेल टॉप पर रहे। वहीं निफ्टी पर ONGC, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, विप्रो और कोल इंडिया गेनर्स रहे।

निफ्टी के 4 प्रमुख इंडेक्स मिडकैप, नेक्स्ट 50, बैंकिंग और फाइनेंशियल बढ़त में रहे। इसके 50 में से केवल 42 शेयर तेजी में और बाकी 8 नीचे रहे। बढ़ने वाले प्रमुख स्टॉक में टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, रिलायंस और इंफोसिस रहे।

Also Read : 137 दिन से स्थिर पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े, रसोई गैस भी 50 रुपए महंगी

Also Read : Share Market Update : 181 अंकों की गिरावट के साथ सेंसेक्स पहुंचा 57,110 पर

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtub

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR