Share Market Closed
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया लेकिन बाजार बंद होने के वक्त सेंसेक्स 20 अंकों की मामूली गिरावट के बाद 58,786 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी सिर्फ 5 अंक गिरकर 17,511 पर बंद हुआ। आज बैंकिंग शेयर्स दबाव में दिखे। खासतौर पर आज एचडीएफसी, इंफोसिस जैसे शेयरों में बिकवाली के चलते दबाव बढ़ा। हालांकि पीएसयू बैंक व रियल्टी शेयरों में खरीदारी के चलते अधिक फिसलन हो सकी।
सेंसेक्स पर आज बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रूझान रहा। आज सेंसेक्स पर 30 में से 11 शेयर्स बढ़त पर बंद हुए, वहीं निफ्टी पर 20 स्टॉक्स में बढ़त रही। सबसे अधिक 2.62 फीसदी की तेजी निफ्टी पीएसयू बैंक में रही और सबसे अधिक 0.20 की गिरावट निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में रही। वहीं निफ्टी के फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, आईटी और फार्मा को छोड़ अन्य इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं।
इससे पहले सेंसेक्स आज 111 पॉइंट्स नीचे 58,696 पर खुला था। दिन में 58,859 का ऊपरी स्तर और 58,414 का निचला स्तर बनाया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17,476 पर खुला था और दिन में इसने 17,534 का ऊपरी स्तर बनाया था।
आज लाइफ इंश्योरेंस कॉपोर्रेशन आफ इंडिया को भी इंडसइंड बैंक में अपनी हिस्सेदारी 9.99% तक बढ़ाने के लिए रिजर्व बैंक आफ इंडिया की ओर से मंजूरी मिल गई है। फिलहाल इस बैंक में छकउ की 4.95% हिस्सेदारी है। ये अप्रूवल 8 दिसंबर 2022 तक वैध है।
Also Read : FD Interest Rates अगर इन बैंकों में करा रहे एफडी तो ब्याज दरों का रखें ध्यान