Wednesday, January 15, 2025
Wednesday, January 15, 2025
HomeShare marketShare Market Closing Bell: शेयर बाजार नेगेटिव नोट पर हुआ बंद, सेंसेक्स...

Share Market Closing Bell: शेयर बाजार नेगेटिव नोट पर हुआ बंद, सेंसेक्स 145 अंकों पर फिसला

- Advertisement -

Share Market Closing Bell

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।

Share Market Closing Bell: हरे निशान पर खुलने के बाद शेयर बाजार के दोनों सूचकांक कारोबार के अंत में लाल निशान पर बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) की बात की जाए तो यह 145 अंक फिसलकर 57,997 पर बंद हुआ, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 30 अंक टूटा यानि 17,322 के स्तर पर बंद हुआ।

शुरुआत मजबूत, मगर बाद में गिरावट (Share Market Closing Bell)

Stock Market Closed

बुधवार को कारोबार शुरू होने के साथ ही इसमें गिरावट शुरू हो गई। सेंसेक्स ने पहले 238 अंक की तेजी के साथ 58,380 के स्तर पर कारोबार किया, जबकि निफ्टी ने 76 अंकों की बढ़त हासिल कर 17,428 के स्तर पर खुला था। लेकिन बाद में कारोबार ने तेजी गंवा दी और सेंसेक्स 355 अंक यानी 0.61 फीसदी गिरावट के साथ 57,786.63 अंक पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी भी 78.45 अंक या 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 17,274 के स्तर पर पहुंच गया।

कल रही थी शेयर बाजार में तेजी ( Share Market Closed Today)

कल यानि मंगलवार को शेयर बाजार तेजी लेते हुए बंद हुआ था। स्टॉक मार्केट के दोनों सूचकांकों ने लंबी छलांग लगाई थी। जहां एक ओर बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) 1736 अंक उछलकर 58,142 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं एनएसई का निफ्टी इंडेक्स (nifty index) 510 की बढ़त के साथ 17,352 के स्तर पर बंद हुआ था।

Also read:- Sea’s Share Fall After Free Fire Ban: भारत में फ्री फायर बैन के बाद सी कंपनी के शेयर्स में आयी भारी गिरावट

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR