Share Market Closing Bell
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला Sensex 566 अंक गिरकर 59,610 पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty सूचकांक 150 अंक लुढ़ककर 17,808 के स्तर पर बंद हुआ।
(Share Market Closing Bell) इससे पहले Sensex आज कमजोर ग्लोबल सेंटीमेंट्स के बीच 360 अंकों की गिरावट के साथ 59,814 पर खुला था और निफ्टी 115 अंक लुढ़ककर 17,842 पर खुला। बाजार खुलते साथ ही दोनों इंडेक्स में बिकवाली बढ़ने लगी। हालांकि कुछ देर बाद बाजार में रिकवरी आने लगी लेकिन दोपहर को HDFC Group के दिग्गज शेयरों में दबाव बढ़ा जिससे बाजार में कमजोरी बढ़ी गई।
Sensex के 30 में से 20 में गिरावट (Share Market Closing Bell)
सेंसेक्स के आज 30 में से 20 शेयर गिरावट में बंद हुए हैं जबकि 10 हरे निशान में रहे। वहीं निफ्टी के 11 इंडेक्स में से 9 इंडेक्स में गिरावट रही जबकि 2 में बढ़त है। सबसे ज्यादा गिरावट बैंक, फाइनेंशियल सर्विस और आईटी सेक्टर में देखी गई। इसके उल्ट मेटल और ढरव बैंक के स्टॉक्स में आज 1 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी रही है।
मंगलवार को भी 435 अंक टूटा था सेंसेक्स (Share Market Closing Bell)
उल्लेखनीय है कि बीते कारोबारी दिन मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 435 अंक गिरकर 60,176 के स्तर पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 96 अंक की गिरावट के साथ एक बार फिर 18 हजार के स्तर के नीचे आ गया। निफ्टी सूचकांक 17,957 के स्तर पर बंद हुआ था।
Also Read : Paytm के शेयर में आई 5 प्रतिशत की तेजी, जानें वजह
Also Read : 16 दिनों में 9.96 रुपए प्रति लीटर बढ़े पेट्रोल के दाम, सीएनजी भी हुई 2.5 रुपए महंगी