Tuesday, November 19, 2024
Tuesday, November 19, 2024
HomeShare marketShare Market Grow सेंसेक्स 800 प्वाइंट ऊपर कर रहा कारोबार, निफ्टी में...

Share Market Grow सेंसेक्स 800 प्वाइंट ऊपर कर रहा कारोबार, निफ्टी में भी 1 प्रतिशत से ज्यादा के तेजी

- Advertisement -

Share Market Grow

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
ग्लोबल मार्केट में पाजीटिव सेंटीमेंट के बीच आज लगातार दूसरे दिन घरेलू शेयर बाजार में तेजी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 800 प्वाइंट की तेजी के साथ 58,425 पर पहुंच पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स आज 525 पॉइंट्स ऊपर 58,158 पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 1 प्रतिशत से ज्यादा तेजी के साथ 17400 से ऊपर है।

आज सेंसेक्स के सभी 30 शेयर्स में तेजी बरकरार है। सबसे ज्यादा बढ़त HCL टेक, इंफोसिस और टेक महिंद्रा में है। ये सभी शेयर 2-2% से ज्यादा तेजी में कारोबार कर रहे हैं। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.65%, एयरटेल, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा जैसे सभी स्टॉक ऊपर कारोबार कर रहे हैं। आज बाजार खुलने के पहले ही मिनट में मार्केट कैप में 2.65 लाख करोड़ रुपए की बढ़त हुई है।

कल यह 260.67 लाख करोड़ रुपए था। आज एक आईपीओ भी खुला है, जिसमें निवेशक पैसे लगा सकते हैं। दक्षिण भारत की दिग्गज आवासीय रीयल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनियों में शुमार श्रीराम प्रॉपर्टीज का 600 करोड़ रुपये का आईपीओ खुला है। इसके अलावा विश्व की दिग्गज ड्रिस्ट्रीब्यूशन टेक्नोलॉजी कंपनियों में शुमार रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज 1336 करोड़ का आईपीओ खुलेगा जो पहले दिन महज 0.35 गुना सब्सक्राइब हुआ।

वहीं आज भारतीय रिजर्व बैंक रेट की घोषणा करेगा। अनुमान है कि रिजर्व बैंक रेपो रेट को जस का तस रख सकता है। जबकि ओमिक्रॉन से पहले रेट में बढ़त किए जाने की उम्मीद की जा रही थी। इससे पहले बाजार में बैंकिंग शेयर में तेजी है।

Read More : FD Interest Rates अगर इन बैंकों में करा रहे एफडी तो ब्याज दरों का रखें ध्यान

Share Market Today शेयर बाजार: मंगलवार की सुबह कारोबार में दिखी तेजी, सेंसेक्स 300 व निफ्टी 120 अंक चढ़कर खुला

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR