Wednesday, January 8, 2025
Wednesday, January 8, 2025
HomeBusinessShare Market में तेजी, सेंसेक्स 1335 अंक चढ़कर

Share Market में तेजी, सेंसेक्स 1335 अंक चढ़कर

- Advertisement -

Share Market

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
सप्ताह के पहले कारोबार दिन शेयर बाजार में बड़ी तेजी रही। बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी सभी खिलते नजर आए। सेंसेक्स 1335 अंकों की बढ़त के साथ 60,611 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी में 382 अंकों का उछाल आया और यह 18,053 पर बंद हुआ।

इससे पहले सेंसेक्स आज 485 अंक की बढ़त के साथ 59,761 पर खुला था। इंट्राडे में सेंसेक्स ने 60,845 का ऊपरी और 59,760 का निचला स्तर बनाया। वहीं निफ्टी भी 139 अंको की बढ़त के साथ 17,809 पर खुला था।

HDFCऔर HDFC Bank में 10 प्रतिशत का उछाल (Share Market)

Share Market
Share Market

आज सबसे ज्यादा बढ़त HDFC और HDFC Bank में है। क्योंकि बाजार खुलने से कुछ मिनट पहले ही दोनों में मर्जर की न्यूज आई। इसके बाद कैपिटलाइजेश के हिसाब से HDFC अब सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी। इंट्राडे HDFC और HDFC Bank दोनों शेयरों में 15 से 16 प्रतिशत तक का उछाल आया है।

क्लोजिंग बैल बजने तक HDFC Bank का शेयर 10 प्रतिशत चढ़कर 1656.80 के प्राइस पर रुका। वहीं HDFC का शेयर 9.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 2680 पर बंद हुआ है। इनके अलावा बजाज फाइनेंस, टाइटन, एशियन पेंट्स के स्टॉक्स में दिखी। सबसे ज्यादा खरीदारी बैंक, फाइनेंशियल सर्विस और मेटल स्टॉक्स में दिखी। जबकि रियल्टी और आईटी इंडेक्स फ्लैट बंद हुए हैं।

इन शेयरों में देखने को मिली तेजी (Share Market)

(Share Market) सेंसेक्स पर आज 30 में से 28 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी HDFC Bank, HDFC, Adani Ports, HDFC Life और कोटक महिंद्रा बैंक निफ्टी में शीर्ष बढ़त वाले शेयरों में थे। वहीं इंफोसिस, टाइटन कंपनी और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में शामिल रहे।

Also Read : देश में बेरोजगारी दर घटकर 7.6 फीसदी पर आई, सबसे ज्यादा बेरोजगारी 26.7 फीसदी हरियाणा में

Also Read : एचडीएफसी का एचडीएफसी बैंक में विलय से बाजार में भरा जोश, सेंसेक्स 1500 अंक उछला, निफ्टी ने तोड़ा 18000 का लेवल

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR