Tuesday, January 14, 2025
Tuesday, January 14, 2025
HomeBusinessShare Market Rises में लगातार चौथे दिन तेजी, सेंसेक्स 220 अंक ऊपर

Share Market Rises में लगातार चौथे दिन तेजी, सेंसेक्स 220 अंक ऊपर

- Advertisement -

Share Market Rises

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में उतार चढ़ाव जारी है। अभी तक लगातार चौथे दिन बाजार में तेजी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 220 अंक ऊपर 55,680 पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 अंकों की तेजी के साथ 16,632 पर कारोबार कर रहा है। लेकिन बाजार में डर अभी बना हुआ है, क्योंकि रूस और यूक्रेन की बीच टेंशन कम नहीं हो रही है। वहीं घरेलू बाजार में तेजी का कारण 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे हैं।

लाल निशान में खुला था बाजार

इससे पहले आज सुबह बाजार लाल निशान में खुला था। आज सेंसेक्स 246 अंक नीचे 55,218 पर खुला था। पहले घंटे में इसने 55,245 का ऊपरी और 55,049 का निचला स्तर बनाया। जबकि निफ्टी 16,258 पर खुला था और 16,470 का निचला तथा 16,569 का ऊपरी स्तर बनाया।

इन शेयरों में बढ़त

बढ़ने वाले मुख्य शेयरों में टाटा स्टील, सनफार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टेक महिंद्रा हैं। वहीं गिरने वाले प्रमुख स्टॉक में Maruti, HDFC, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले, हिंदुस्तान यूनिलीवर, लार्सन एंड टुब्रो, एयरटेल और विप्रो हैं। इनके अलावा HCL Tech, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, डॉ. रेड्डी, इंफोसिस, ICICI Bank, टाइटन, HDFC बैंक, अल्ट्राटेक और एशियन पेंट्स भी नीचे कारोबार कर रहे हैं। बजाज फिनसर्व, SBI, TCS और डॉ. रेड्डी में मामूली गिरावट है। निफ्टी के आज 4 प्रमुख इंडेक्स नेक्स्ट 50, बैंकिंग, फाइनेंशियल और मिड कैप गिरावट में हैं।

Also Read : Financial Amount: विश्व बैंक ने जय बांग्ला के तहत पश्चिम बंगाल सरकार प्रदेश को दी 12.2 करोड़ डॉलर आर्थिक राशि

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR