Sunday, January 12, 2025
Sunday, January 12, 2025
HomeBusinessShare Market में अच्छी तेजी, सेंसेक्स 650 अंक उछलकर 56410 पर पहुंचा

Share Market में अच्छी तेजी, सेंसेक्स 650 अंक उछलकर 56410 पर पहुंचा

- Advertisement -

Share Market
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में अच्छी तेजी है। हालांकि एक दिन पहले बाजार में दबाव था लेकिन आज रिकवरी हो गई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 650 अंक ऊपर 56,410 पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 200 अंक ऊपर 16862 पर है।

इससे पहले सेंसेक्स आज 770 अंक ऊपर 56,546 पर खुला था। पहले घंटे में इसने 56,717 का ऊपरी और 56,402 का निचला स्तर बनाया। निफ्टी 16,876 पर खुला था और 16,945 का ऊपरी तथा 16,837 का निचला स्तर बनाया। इसके चार प्रमुख इंडेक्स नेक्स्ट 50, निफ्टी बैंक, निफ्टी मिडकैप और निफ्टी फाइनेंशियल 1-2% तेजी में हैं।

सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयर हरे निशान में

सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं। आज के टॉप गेनर्स में HDFC, AXIS BANK, INDUSINDBK, BAJAJ FINSV, BAJAJ FINANCE HDFC BANK शामिल हैं। वहीं निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल और आटो इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं। आईटी, मेटल और रियल्टी में इंडेक्स में भी 1 से 1.5 फीसदी तेजी है। इसी के साथ लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 255 लाख करोड़ रुपए हो गया है जोकि बीते दिन 251.58 लाख करोड़ रुपए था।

ये दिग्गज शेयर भी दौड़े

इनके अलावा बजाज फाइनेंस, मारुति, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, विप्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, HDFC Bank, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक बैंक, टाइटन, इंफोसिस, TCS और HCL टेक में 1-1 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी है। इसी तरह से टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले, ITC, NTPC और डॉ. रेड्डी के भी शेयर्स बढ़त में हैं।

यूएस फेड की बैठक में बढ़ सकती हैं ब्याज दरें

बता दें कि निवेशकों की नजर आज यूएस फेड की होने वाली बैठक पर होगी। सेंट्रल बेंक ने पहले ब्याज दरें बढ़ाए जाने के संकेत दिए थे। दूसरी ओर रूस और यूक्रेन संकट को लेकर भी अनिश्चितता बरकरार है।

Also read:- How To Share WhatsApp Status On Facebook : जानिए व्हाट्सएप स्टेटस को फेसबुक पर कैसे शेयर करें

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR