Saturday, November 16, 2024
Saturday, November 16, 2024
HomeBusinessShare Market में अच्छी मजबूती, सेंसेक्स 552 अंक ऊपर 60300 पर पहुंचा

Share Market में अच्छी मजबूती, सेंसेक्स 552 अंक ऊपर 60300 पर पहुंचा

- Advertisement -

Share Market

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
हफ्ते के पहले दिन आज सोमवार को शेयर बाजार की अच्छी मजबूती के साथ शुरूआत हुई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 552 अंक ऊपर 60302 पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 160 अंक ऊपर 17975 पर मजबूती से टिका है।

भारतीय बाजार खुलने से पहले सिंगापुरियन एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी में तेजी थी और उसी अनुमान पर घरेलू शेयर बाजार कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स आज 60 हजार के ऊपर 60,070 पर खुला था। दिन में इसने 60,241 का ऊपरी और 60,064 का निचला स्तर बनाया। सेंसेक्स के आज 532 शेयर में अपर सर्किट में लग गया जबकि 91 शेयर में लोअर सर्किट लगा है। वहीं निफ्टी 17,913 पर खुला था और 17,955 का ऊपरी स्तर तथा 17,893 का निचला स्तर बनाया।

पहले पहले एक मिनट में ही मार्केट कैप में 2 लाख करोड़ से ज्यादा का उछाल आया है। बैंकिंग शेयरों व रिलायंस जैसे दिग्गज स्टॉक्स में खरीदारी से बाजार को अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। आज कारोबार के दौरान रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, एवेन्यू सुपरमार्ट्स, टीसीएस, 5पैसा कैपिटल, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, फ्यूचर रिटेल और सोभा जैसे शेयरों पर फोकस रहेगा।

Read More : UPI Server Down : Paytm, Google Pay से अटका लोगों का पेमेंट

Read More : AC Fridges Become Expensive नए साल में महंगे हो गए एसी, फ्रिज

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR