Share Market
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
भारतीय शेयर बाजार सुबह की तेजी को बरकरार न रख सका और हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन लाल निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का Sensex 765 प्वाइंट 1.31 प्रतिशत गिरकर 57,696 पर बंद हुआ। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 205 अंक गिरकर 17,196 पर बंद हुआ। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 261.15 लाख करोड़ रुपए रहा।
इससे पहले बाजार जब खुला था तो लगातार तीसरे दिन अच्छी मजबूती दिख रही थी। लेकिन एक घंटे बाद ही बाजार में कमजोरी आनी शुरू हो गई। Sensex 394 अंकों की तेजी के साथ 58,555 पर खुला था। दिन में इसने 58,757 का ऊपरी स्तर बनाया था। वहीं निफ्टी ने 68 अंक या 0.39 फीसदी की तेजी के साथ 17,469.65 के स्तर पर कारोबार की शुरूआत की थी। शुरूआती कारोबार में लार्सन एंड ट्रूबो के शेयरों में अच्छी बढ़त देखने को मिली थी।
बताया जा रहा है कि दुनियाभर में ओमिक्रान वेरिएंट का खतरा बढ़ रहा है जिसका असर आज भारतीय शेयर बाजार पर पड़ा। कल अमेरिका के बाजार पर भी शेयर बाजार ने नेगेटिव असर डाला था।
आज निफ्टी में यूपीएल का शेयर टाप गेनर रहा और यह 2.08 फीसदी की तेजी के साथ 712.75 पर बंद हुआ जबकि टाप लूसर में पावर ग्रिड का शेयर रहा। यह 3.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ 206.10 पर बंद हुआ।
एक दिन पहले आई थी तेजी
बता दें कि एक दिन पहले शेयर बाजार अच्छी तेजी के साथ बंद हुआ था। Sensex 776.50 अंक की बढ़त के साथ फिर से 58 हजार के पार पहुंचकर 58,461.29 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि एनएसई का निफ्टी 234.75 अंकों की उछाल के साथ 17,401.65 के स्तर पर बंद हुआ था।
Also Read : Bharat Bond ETF का तीसरा चरण आज से खुला, जानिए निवेश करें या नहीं