Share Market Today : मंगलवार का दिन शेयर बाजार के सुखद रहा है। शेयर बाजार आज तेजी के साथ खुला। सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी के अंकों में वृद्धि देखी गई है। सेंसेक्स 300 अंक से अधिक ऊपर जाकर खुला तो वहीं निफ्टी भी 120 अंक चढ़कर खुला। शेयर बाजार में मंगलवार की सुबह से तेजी पकड़े हुए है। बाजार लगातार चढ़ रहा है। हालांकि कल ( सोमवार) शाम को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ।
सेंसेक्स में सुबह से बनी हुई है तेजी Share Market Today
जो सेंसेक्स सोमवार को 56,747.14 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ है। वही सेंसेक्स मंगलवार के सुबह शेयर बाजार खुलते ही तेजी पकड़े हुए है और आज यह 300 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 57,000 अंक के पार खुला। आज सुबह यह 450 अंक तक चढ़ गया। मंगलवार को सेंसेक्स 345.15 अंक की तेजी के साथ 57,092.29 अंक पर कारोबार हो रहा है। जबकि समोवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 56,747.14 अंक पर बंद हुआ था।
17,015.95 अंक पर कारोबार कर रहा है निफ्टी Share Market Today
सोमवार को 17,000 अंक से नीचे 16,912.254 अंक पर बंद हुआ निफ्टी आज सुबह 9 बजे के करीब 103.70 अंक की बढ़त लेते हुए निफ्टी 17,015.95 अंक पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी मंगलवार की सुबह 120 अंक की बढ़त से खुला। हालांकि सुबह के समय लिस्ट 50 कंपनियों का कारोबार फ्लैट रहा है।
सेंसेक्स में टाटा और निफ्टी में हिंडाल्को टॉप पर Share Market Today
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में आज सुबह टाटा स्टील कंपनी का कारोबार अन्य कंपनियों को मुकाबले से टॉप पर रहा। शेयर बाजार में इसके शेयर में 2 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली। वहीं, ग्रीन जोन में एसबीआई, पॉवर ग्रिड, एचडीएफसी, बजाज फिनसर्व, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक जैसे शेयर रहे. जबकि टेक महिंद्रा, एलएंडटी और डॉक्टर रेड्डी के शेयर रेड जोन में रहे। वहीं, निफ्टी में आज टॉप कंपनी हिंडाल्को रही। सुबह के समय कंपनी का शेयर 3.12% की बढ़त देखी गई है। इसके अलावा कोटक बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील और एक्सिस बैंक टॉप परफॉर्मर बनकर उभरे।
Read More : FD Interest Rates अगर इन बैंकों में करा रहे एफडी तो ब्याज दरों का रखें ध्यान