Wednesday, January 22, 2025
Wednesday, January 22, 2025
HomeTop NewsShare Market Today Down : लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट,...

Share Market Today Down : लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 325 अंक टूटा

- Advertisement -

Share Market Today Down

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
आज साप्ताहिक एफएंडओ एक्सपायरी के दिन भी भारतीय शेयर बाजार गिरावट में है। बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी लगातार तीसरे दिन गिरावट में खुले। सेंसेक्स 325 अंकों की गिरावट के साथ 59,270 पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 90 अंकों की फिसलन के साथ 17,715 पर है। सेंसेक्स ने आज 309 अंक की गिरावट के साथ 59,301 के स्तर पर कारोबार की शुरूआत की। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 79 अंक फिसलकर 17728 के स्तर पर खुला।

(Share Market Today Down) आज फार्मा शेयरों में खरीदारी दिख रही है लेकिन दिग्गज शेयर रिलायंस में बिकवाली नजर आ रही है। आज कारोबार के दौरान उमा एक्सपोर्ट्स, यूनियन बैंक आफ इंडिया, Reliance, Vodafone Idea, DCB Bank, बैंक आफ बड़ौदा, टाइटन, जी एंटरटेनमेंट, बजाज आॅटो, माइंडट्री और आईडीएफसी पर फोकस रहेगा।

Sensex के 30 में से 18 शेयर गिरावट में (Share Market Today Down)

फिलहाल सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयर गिरावट में है और 12 में हरियाली है। दूसरी ओर निफ्टी के 11 इंडेक्स में से 5 में गिरावट और 6 में बढ़त है। मीडिया, फार्मा और रियल्टी में सबसे ज्यादा 1 प्रतिशत की बढ़त है। वहीं बैंक, आॅटो, फाइनेंशियल सर्विस, आईटी, प्राइवेट बैंक में गिरावट है।

बता दें कि इससे पहले बुधवार को भी सेंसेक्स 566 अंक गिरकर 59,610 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी 150 अंक टूटकर 17,808 के स्तर पर बंद हुआ था।

Also Read : एयर एशिया शुरू करेगा भारत से मलेशिया व थाईलैंड के बीच उड़ानें, जल्दी होंगी और सेवा बहाल

Also Read : देश में बेरोजगारी दर घटकर 7.6 फीसदी पर आई, सबसे ज्यादा बेरोजगारी 26.7 फीसदी हरियाणा में

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR