Share Market Update
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन अधिकतर एशियाई बाजारों में उतार-चढ़ाव के बीच घरेलू शेयर बाजार में दबाव दिख रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 200 अंकों की गिरावट के साथ 61100 पर कारोबार कर रहा है जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी में 75 अंकों की गिरावट है और यह 18230 पर है।
इससे पहले बाजार की शुरूआत आज हरे निशान पर हुई थी। सेंसेक्स 120 अंक ऊपर 61,430 पर खुला था। इंट्राडे में इसने 61,463 रुपए का ऊपरी स्तर भी छूआ। इसी के साथ लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप भी बढ़कर पहली बार 281 लाख करोड़ रुपए के पार हो गया जबकि बीते दिन यह यह 280.10 लाख करोड़ रुपए था।
सेंसेक्स के आज 30 में से 10 शेयर्स गिरावट में और 20 बढ़त में हैं। बढ़ने वाले प्रमुख स्टॉक में सनफार्मा, टेक महिंद्रा, टाइटन, बजाज फाइनेंस, ITC, बजाज फिनसर्व और HDFC बैंक हैं।
Read More : Tesla in India एक ट्वीट पर एलन मस्क को कई राज्यों से न्योता