इंडिया न्यूज़, Share Market Update : कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजारों के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को मामूली कटौती के साथ खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सुबह 10:00 बजे 184.97 अंक या 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,584.26 अंक पर कारोबार कर रहा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 57.60 अंक या 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,526.70 अंक पर कारोबार कर रहा था।
फ़िलहाल इस स्तर पर चल रहा मार्केट कारोबार
फिलहाल सेंसेक्स 270 अंक की गिरावट के साथ 55,499 पर कारोबार कर रहा है वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी 71.अंक गिरावट के साथ के 16,512 स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के ये शेयर बढ़त में
एनटीपीसी लिमिटेड 1.35 फीसदी बढ़कर 157.10 रुपये पर पहुंच गया। महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.76 प्रतिशत बढ़कर 1,036.50 रुपये पर पहुंच गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एक्सिस बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट सेंसेक्स के प्रमुख लाभार्थियों में से थे। बजाज फिनसर्व लिमिटेड, एशियन पेंट्स, विप्रो, टेक महिंद्रा और हिंदुस्तान यूनिलीवर सेंसेक्स के प्रमुख हारने वालों में से थे। सेंसेक्स का हिस्सा रहे 30 शेयरों में से कोई भी सकारात्मक में बंद नहीं हुआ।
निफ्टी के ये शेयर बढ़त में
निफ्टी-50 शेयरों में टेक महिंद्रा, भारत पेट्रोलियम, बजाज फिनसर्व लिमिटेड, विप्रो और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज शीर्ष पर रहे। ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन सुबह 10:00 बजे 1.81 अंकों की बढ़त के साथ 154.35 पर कारोबार कर रहा था, जबकि सिप्ला 1.30 अंकों की तेजी के साथ 973.45 पर कारोबार कर रहा था
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये पढ़ें: ई-कॉमर्स पोर्टल या वेबसाइट की फर्जी रिव्यू वालों हो सावधान, सरकार ला रही नियम, होगी खोजबीन