Saturday, January 18, 2025
HomeBusinessShare Market Update : रूस ने तेज किए हमले, शेयर बाजार फिर...

Share Market Update : रूस ने तेज किए हमले, शेयर बाजार फिर दहला, सेंसेक्स 1760 अंक टूटा

- Advertisement -

Share Market Update

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
रूस के बढ़ते हमलों से शेयर बाजार फिर से दहल रहा है। इसी कारण आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का Sensex 1760 अंक टूटकर 52,550 तक आ गया है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 500 अंकों की फिसलन के साथ 16750 के लेवल पर आ गया है।

आज बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिल रही है। लार्जकैप से मिडकैप हर जगह दबाव नजर आ रहा है। इससे पहले सेंसेक्स आज 1,160 अंक नीचे 53,172 पर खुला था और नेगेटिव ग्लोबल सेंटीमेंट्स के कारण खुलते साथ ही बाजार ओंधे मुहं गिरने लगा।

आटो इंडेक्स में 4 प्रतिशत की गिरावट

आज निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा टूट गए हैं। वहीं आटो इंडेक्स में 4 फीसदी गिरावट है। सिर्फ मेटल इंडेक्स ही हरे निशान में दिख रहा है। आईटी, फार्मा, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स भी लाल निशान में नजर आ रहे हैं। आज सेंसेक्स 30 के 29 शेयर कमजोर होकर ट्रेड कर रहे हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले शेयर बाजार में शुक्रवार को भी भारी गिरावट रही। सेंसेक्स 366 अंक गिरकर 55,102 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 108 अंक टूटकर 16,498 पर बंद हुआ था।

Also Read: Partnerships ऊर्जा क्षेत्र की राम चरण कंपनी ने बोल्ट मोबिलिटी कंपनी के साथ की एक साझेदारी

Also Read:  Womens Day 2022 : Kiran Mazumdar Shaw Success Story

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR