Thursday, January 16, 2025
Thursday, January 16, 2025
HomeBusinessShare Market Update एशियाई बाजारों के साथ भारतीय शेयर बाजार में भी...

Share Market Update एशियाई बाजारों के साथ भारतीय शेयर बाजार में भी दबाव, सेंसेक्स आज भी 350 अंक टूटा

- Advertisement -

Share Market Update
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

साप्ताहिक एक्सपायरी से एक दिन पहले आज 19 जनवरी को अधिकतर एशियाई बाजारों में गिरावट है। वहीं घरेलू शेयर बाजार भी दबाव में है। इसी के तहत सेंसेक्स आज 350 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ 60390 के आसपास है। वहीं निफ्टी में भी 100 से ज्यादा अंकों की गिरावट हो चुकी है और यह उतार-चढ़ाव के बीच 18000 के लेवल पर टिका हुआ है जोकि काफी मजबूत लेवल बताया जा रहा है।
सेंसेक्स 91 अंक ऊपर 60,845 पर खुला था। पहले ही एक घंटे के भतीर इसने 60,870 का ऊपरी और 60,430 का निचला स्तर बनाया।

कारोबार के दौरान आज एयरटेल, आई़डीबीआई बैंक, सीएसबी बैंक, अपोलो टॉयर्स, रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, ब्लू स्टार, बजाज फाइनेंस, आलोक इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई प्रू लाइफ इंश्योरेंस, टाटा एलेक्सी, सुप्रिया लाइफसाइंस और शालीमार पेंट्स जैसे शेयरों पर फोकस रहेगा।

इसके अलावा आज बजाज आटो, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, एलएंडटी इंफोटक, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, एपटेक, सीट, ओरिएंट ग्रीन पॉवर कंपनी, नेल्को, रैलीस इंडिया, सारेगामा इंडिया, टाटा कम्यूनिकेशंस, टाटा इंवेस्टमेंट और ओरेकेल फाइनेंशियल समेत कई कंपनियों के नतीजे आएंगे।

बता दें कि एक दिन पहले भी सेंसेक्स 554 अंक टूटा था। सेंसेक्स 0.90 प्रतिशत गिरकर 60,754 पर बंद हुआ था जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 195 अंक की फिसलन के साथ 18,113 पर बंद हुआ था। निफ्टी के सभी सेक्टर के इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए थे। सबसे ज्यादा गिरावट 2.61 फीसदी निफ्टी रियल्टी में रही थी।

Read More : Mahindra Group टेक मंहिद्रा ने यूरोप की तीन कंपनियों के साथ की 330 मिलियन यूरो की डील, CTC को पूरा खरीदा, दो में 20-20 फीसदी की हिस्सेदारी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR