Share Market Update
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान में खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 200 अंकों की तेजी के साथ 58,190 पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 90 अंकों की बढ़त के साथ 17,405 पर खुला।
हालांकि शुरूआती आधे घंटे में बाजार नीचे आने लगा लेकिन फिर से संभल गया है। फिलहाल सेंसेक्स 120 अंकों की तेजी के साथ 58110 पर कारोबार कर रहा है और निफ्टी 32 अंकों की तेजी के साथ 17345 पर है।
बाजार में आज ज्यादातर सेक्टर में हरियाली नजर खरीदारी देखने को मिल रही है. बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में अच्छी तेजी है. निफ्टी पर दोनों इंडेक्स 1 फीसदी के करीब मजबूत हुए हैं। आटो, आईटी, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स भी मजबूत हुए हैं। मेटल और रियल्टी इंडेक्स में भी 1.3 फीसदी और 1 फीसदी के करीब बढ़त है।
आज के टॉप गेनर्स में DR REDDY, BAJ FINANCE, SBIN, INDUSIND BANK, HDFC BANKऔर AXIS BANK शामिल हैं। वहीं आज पेटीएम के शेयर ने शुरूआती कारोबार में 2 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।
बुधवार को निफ्टी के 4 प्रमुख इंडेक्स मिडकैप, नेक्स्ट 50, बैंक और फाइनेंशियल बढ़त में रहे। इसके 50 में से केवल 45 शेयर तेजी में और बाकी 5 नीचे रहे। बढ़ने वाले प्रमुख स्टॉक में डॉक्टर रेड्डी, रइक लाइफ, बजाज फाइनेंस और नेस्ले इंडिया रहे।
Also Read : महंगाई के मोर्चे पर एक और चोट, Tata Motors 1 अप्रैल से बढ़ाएगी अपने वाणिज्यिक वाहनों की कीमतें
Also Read : 137 दिन से स्थिर पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े, रसोई गैस भी 50 रुपए महंगी